15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BBL : पहले ओवर में मनाया विकेट का जश्न, फिर 4 ओवर में लुटा डाले 70 रन, बना लीग का सबसे महंगा गेंदबाज

Big Bash League 2021-22: बिग बैश लीग मुकाबले में ब्रिसबेन हीट के तेज गेंदबाज लियाम गथरीऑस्ट्रेलियाई टी20 इतिहास की सबसे खराब गेंदबाजी की.

Big Bash League 2021-22: बिग बैश लीग में सोमवार को खेले गए मुकाबले में ब्रिसबेन हीट को मेलबर्न स्टार्स ने 20 रनों से हरा दिया. मेलबर्न स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 207 रन बनाए और जवाब में ब्रिसबेन की टीम 187 रन ही बना सकी. वहीं इस मैच में ऐसा कारनामा देखने को मिला जो इस लीग में पहले कभी नहीं हुआ. बता दें कि इस मैच में एक गेंदबाज अपने चार ओवर में जमकर रन लुटाए. गेंदबाज लियाम गथरी ऑस्ट्रेलियाई टी20 इतिहास की सबसे खराब गेंदबाजी कर अनचाहा रिकॉर्ड ही अपने नाम कर लिया.

बिग बैश लीग मुकाबले में ब्रिसबेन हीट के तेज गेंदबाज लियाम गथरी (Liam Guthrie) काफी महंगे साबित हुए. गथरी ने ऑस्ट्रेलियाई टी20 इतिहास की सबसे खराब गेंदबाजी की और वह लीग के इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज बने. गथरी ने मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ 4 ओवर की गेंदबाजी में ही 70 रन लुटा डाले, जोकि न केवल बीबीएल की बल्कि ऑस्ट्रेलियाई टी20 इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए. बता दें कि गेंदबाजी के दौरान गथरी ने दो विकेट भी अपने नाम किए थे.

Also Read: IND vs SA: बारिश बिगाड़ेगा तीसरे दिन का खेल! जानिए सेंचुरियन में कैसा रहेगा आज का मौसम

लियाम गथरी ने अपने पहले ही ओवर में जो बर्न्स का विकेट चटका दिया था लेकिन इसके बाद उन्होंने बेहद ही खराब गेंदबाजी की. कार्टराइट और जो क्लार्क ने मिलकर गथरी की जमकर धुनाई की. गथरी ने अपने 4 ओवर में एक दो नहीं बल्कि 7 छक्के लगवा दिए. वैसे लियम गथरी टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज नहीं है. टी20 इतिहास में सबसे खराब गेंदबाजी सियालकोट के गेंदबाज सरमाद अनवर ने की थी. इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने अपने 4 ओवर में 81 रन लुटा दिए थे, जो रन लुटाने के मामले में अब तक का सबसे खराब गेंदबाजी की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें