17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Boxing Day Test : दूसरे टेस्ट में भी टीम का हिस्सा नहीं बन पायेंगे डेविड वार्नर, सीन एबोट भी बाहर

aus vs ind 2nd test : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच मेलबॉर्न ग्राउंड पर खेला जायेगा. इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्सुकता है. कारण यह है कि पहला मैच भारत बुरी तरह से हार गया था और टेस्ट क्रिकेट का अपना लोएस्ट स्कोर बनाया था.

Boxing Day Test : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच मेलबॉर्न ग्राउंड पर खेला जायेगा. इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्सुकता है. कारण यह है कि पहला मैच भारत बुरी तरह से हार गया था और टेस्ट क्रिकेट का अपना लोएस्ट स्कोर बनाया था.

यही वजह है कि दोनों टीमें इस मैच को लेकर बहुत सावधान हैं और वे कोई गलती नहीं करना चाह रही है. इस बीच ऐसी खबर आ रही है कि आस्ट्रेलिया के दो अनुभवी खिलाड़ी दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे. इसमें अनुभवी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और गेंदबाज सीन एबोट शामिल हैं.

ये दोनों खिलाड़ी कोरोना प्रोटोकॉल के कारण दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पायेंगे. वार्नर और एबोट चोटिल थे और इलाज के लिए बॉयो बबल से बाहर थे. दोनों खिलाड़ी मेलबॉर्न पहुंच गये हैं लेकिन बॉक्सिंग डे टेस्ट में वे टीम का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि उम्मीद जतायी जा रही है कि ये दोनों खिलाड़ी तीसरे मैच में टीम का हिस्सा होंगे. इस बारे में क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने ट्‌वीट भी किया है.

डेविड वार्नर पहला टेस्ट मैच भी नहीं खेल पाये थे, जिसके कारण आस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी कमजोर साबित हुई थी. एबोट अब फिट हैं और टीम का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हैं.

इधर बॉक्सिंग डे टेस्ट टीम इंडिया के लिए एक तरह से अग्निपरीक्षा है, क्योंकि टीम अपने खोये आत्मविश्वास को वापस लाने के लिए जी-तोड़ मेहनत करेगी. 36 रन पर आलआउट के स्कोर को भुलने के लिए टीम इंडिया को यह मैच जीतना ही होगा और टीम के कोच और कप्तान भी इसी कोशिश में होंगे.

Also Read: स्टार फुटबॉलर मेस्सी ने तोड़ा पेले का ये रिकॉर्ड, दिलायी बार्सीलोना को एक और जीत

चूंकि भारतीय टीम के साथ अब कप्तान विराट कोह्रली और मो शमी भी नहीं हैं, इसलिए टीम बड़े बदलाव के साथ ग्राउंड पर उतरेगी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है. सुनील गावस्कर ने केएल राहुल से ओपनिंग कराने की सलाह दी है साथ ही यह भी कहा कि टीम को पूरी ऊर्जा और पॉजिटिविटी के साथ ग्राउंड पर उतरना चाहिए, अन्यथा टीम पूरी सीरीज भी हार सकती है.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें