Boxing day test : ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट के बेस्ट प्लेयर को एक बहुत ही खास पुरस्कार दिया जायेगा. इस बात की घोषणा क्रिकेट आस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने आज की है. बॉक्सिंग डे टेस्ट के बेस्ट प्लेयर को मुलघ मेडल(Mullagh Medal) दिया जायेगा.
जॉनी मुलघ क्रिकेट आस्ट्रेलिया के लीजेंड थे और 1868 में वे टीम के कप्तान थे. वे आस्ट्रेलिया के पहले ऐसे क्रिकेटर थे जो अंतरराष्ट्रीय दौरे पर गये थे. मेडल में एक तसवीर लगी है, जो उस समय के टीम की है. मेडल चौकोर आकार का है और तसवीर के चारों तरह गोल्डन आकार का फ्रेम जैसा बना है. मेडल का रिबन हरे रंग का है.
The best player in the Boxing Day Test will be awarded the Mullagh Medal, named after the legendary Johnny Mullagh, captain of the 1868 cricket team who became the first Australian sporting team to tour internationally! #AUSvIND pic.twitter.com/3Ymx3QE4dS
— Cricket Australia (@CricketAus) December 21, 2020
Also Read: Boxing day test : क्रिकेट ग्राउंड पर सुरक्षा को लेकर बहस तेज, इयान चैपल ने कही ये बात…
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने ट्वीट कर मेडल की तसवीर शेयर की है और यह जॉनी मुलघ की विशेषता के बारे में बताया है. गौरतलब है कि 26 दिसंबर से भारत और आस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जायेगा. यह मैच दोनों ही टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि पहला मैच भारत बुरी तरह हार चुका है इसलिए उसे सीरीज में वापसी के लिए यह मैच जीतना है, जबकि आस्ट्रेलिया सीरीज में लगातार जीत के लिए इस मैच पर कब्जा करना चाहेगा.
Posted By : Rajneesh Anand