Bumrah Sanjana Wedding: बला की खुबसूरत हैं जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन, यहां देखें Photos

Prabhat Khabar Digital Desk

logo_app

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह खेल प्रजेंटर संजना गणेशन के साथ गोवा में शादी के बंधन में बंध गये. बुमराह ने सोमवार को ट्वीट कर शादी की दो तस्वीरें साझा की.

| Instagram.

logo_app

बुमराह ने ट्वीट में लिखा, ‘प्यार, अगर आपको काबिल समझता है तो आपकी किस्मत बदल देता है.'

| Instagram.

logo_app

इस 27 साल के बुमराह ने कहा, ‘प्रेम ने हमें आगे बढ़ाया, हम एक साथ अपने नये सफर की शुरुआत कर रहे हैं. आज का दिन हमारी जिंदगी की सबसे खुशी के दिनों में से एक है. हम अपनी शादी की खबर और अपनी खुशी आपके साथ साझा कर रहे हैं.'

| Instagram.

बुमराह और संजना ने बेहद निजी कार्यक्रम में शादी की, जिसमें दोनों के परिवार वाले और करीब दोस्त शामिल हुए.

| Instagram.

बुमराह ने पिछले दिनों भारतीय क्रिकेट बोर्ड से निजी कारणों से छुट्टी मांगी थी.

| Instagram.

बुमराह भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुवा है तो वहीं संजना 2014 में मिस इंडिया के फाइनल में पहुंची थी.

| Instagram.

बुमराह पिछले कुछ समय से क्रिकेट, बैडमिंटन और फुटबॉल समेत कई खेलों की प्रस्तोता रही है.

| Instagram.