18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे पर केंद्र सरकार लेगी फैसला, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कही यह बात

अगले साल एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं इस पर फैसला केंद्र सरकार करेगी. बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने यह बात कही है. उन्होंने कहा कि हमारी टीम दूसरे देश जाती है या कोई और देश यहां आती है तो हमें सरकार से अनुमति लेनी होती है.

बीसीसीआई के नये अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने स्पष्ट कर दिया है कि टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे पर केंद्र सरकार फैसला लेगी. इससे पहले गुरुवार को ही खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी कहा था कि भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान जाने का फैसला गृह मंत्रालय को करना है. बता दें कि एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है, इसके लिए भारत को पाक का दौरा करना पड़ सकता है. बिन्नी जिस दिन बीसीसीआई के अध्यक्ष बने थे, उसी दिन सचिव जय शाह ने कहा था कि टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी.

सरकार से लेनी होगी मंजूरी

रोजर बिन्नी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि यह (टीम इंडिया का पाकिस्तान दौरा) हमारी कॉल नहीं है. हम यह नहीं कह सकते कि हमारी टीम को कहां जाना है. अगर हम देश छोड़ते हैं, या अन्य देश यहां आते हैं, तो हमें सरकार से मंजूरी लेनी होगी. हम यह निर्णय अपने दम पर नहीं ले सकते, हमें सरकार पर भरोसा करना होगा. इधर अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार को फैसला करना है, लेकिन उम्मीद कम है.

Also Read: बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद रोजर बिन्नी ने बताया फ्यूचर प्लान, इन दो क्षेत्रों में करना चाहते हैं काम
खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरी : अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने पीटीआई से कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है. भारतीय टीम के एशिया कप में जाने के बारे में फैसला गृह मंत्रालय करेगा. हम आईसीसी टूर्नामेंटों में पाकिस्तान के साथ खेलते आये हैं लेकिन द्विपक्षीय श्रृंखलाओं को लेकर हमारा रूख जो पहले था, वह अब भी है. आतंकवाद के साये में क्रिकेट नहीं खेला जा सकता. यह पूछने पर कि आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों के पाकिस्तान दौरे के बाद भी सुरक्षा को लेकर आशंकायें हैं, ठाकुर ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत की स्थिति में फर्क है.’

भारत में होगी वर्ल्ड कप 2023

ठाकुर ने कहा, ‘भारत में विश्व कप खेलने के लिये क्वालीफाई कर चुकी सभी टीमों को न्यौता दिया जायेगा. भारत अब उस स्थिति में नहीं है कि किसी की सुनेगा और किसी के पास सुनाने का कोई कारण नहीं है. हम सभी का स्वागत करेंगे और उम्मीद है कि सभी आयेंगे.’ मुंबई आतंकी हमले के मद्देनजर भारतीय टीम ने 2008 एशिया कप के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. पाकिस्तानी टीम 2012 में छह मैचों की श्रृंखला के लिये भारत आयी थी लेकिन पिछले दस साल में दोनों देशों ने द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं खेला है.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें