Chennai Super Kings की टीम आईपीएल फेज 2 में हिस्सा लेने के लिए यूएई पहुंच गयी है. चेन्नई सुपर किंग्स के अधिकारिक ट्विटर हैंडिल से महेंद्र सिंह धौनी और अन्य खिलाड़ियों की तसवीर ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी गयी है.
सीएसके की टीम कुछ दिनों से चेन्नई में थी और वहीं पर प्रैक्ट्रिस कर रही थी. महेंद्र सिंह धौनी 10 अगस्त को चेन्नई पहुंचे थे और आज 13 अगस्त को टीम यूएई पहुंच गयी. चेन्नई पहुंचते ही टीम बायो बबल में चली गयी थी. कप्तान महेंद्र सिंह धौनी भी बायो बबल में थे.
सीएसके और मुंबई इंडियंस की टीम 19 सितंबर को आईपीएल फेज 2 का पहला मैच खेलेगी. दोनों टीम यहां एक महीने से भी ज्यादा समय बितायेगी. टीम के खिलाड़ियों को कुछ दिनों तक कोरेंटिन रहना पड़ेगा उसके बाद ही वे अभ्यास कर पायेंगे.
Touchdown
📍Whistles Kingdom, UAE#UrsAnbudenEverywhere #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/z2pkKWtCws
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) August 13, 2021
-
19 सितंबर को सीएसके अपना पहला मैच मुंबई इंडियंस के साथ खेलेगी. यह मैच दुबई में खेला जायेगा.
-
24 सितंबर को सीएसके आरसीबी के साथ खेलेगी यह मैच शाहजाह में खेला जायेगा.
-
26 सितंबर को सीएसके और केकेआर के बीच अबुधाबी में मुकाबला होगा.
-
30 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ सीएसके का मैच होगा. यह मैच भी शारजाह में खेला जाने वाला है.
-
दो अक्टूबर को अबु धाबी में राजस्थान राॅयल्स और सीएसके का मैच होगा.
-
चार अक्टूबर को दिल्ली कैपिटल्स के साथ सीएसके का मैच होगा, जो दुबई में खेला जायेगा.
-
सात अक्टूबर को सीएसके और पंजाब किंग्स का मैच होगा, जो दुबई में खेला जायेगा.
Also Read: INDvsENG 2nd Test Day 2 : सिराज का चला जादू, इंग्लैंड के दो विकेट चटकाए, 24/2 (15.4)
Posted By : Rajneesh Anand