17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2021: CSK का विजय रथ रोकने इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी हैदराबाद की टीम! धोनी की प्लेऑफ पर निगाहें

IPL 2021, CSK vs SRH: 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार चार मैचों में हराया था, जिसमें फाइनल मुकाबला भी शामिल था.

IPL 2021, CSK vs SRH: प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी सनराइजर्स हैदराबाद का सामना गुरुवार को जब आइपीएल अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से होगा, तो वह पिछले मैच में मिली जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी. केन विलियमसन ने मोर्चे से अगुवाई करके नाबाद अर्धशतक के साथ हैदराबाद को लगातार पांच हार के बाद जीत दिलायी. सनराइजर्स ने दस मैचों में से आठ गंवाये हैं.

सनराइजर्स टीम प्रबंधन का सबसे बड़ा फैसला आक्रामक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को बाहर करने का था, जिन्होंने 24.37 की औसत से महज 181 रन बनाये हैं. इस बार दो बार वॉर्नर को बाहर रखा गया. धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से कई प्लेयर योगदान दे रहे हैं लेकिन बड़ा फर्क रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पैदा कर रहे हैं. पिछले मैच में भी कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ यदि उन्होंने 8 गेंदों पर 22 रन नहीं ठोके होते तो टीम की जीत नामुमकिन थी.

Also Read: IND vs AUS W: पहली बार गुलाबी गेंद से टेस्ट खेलेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम, सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती
दोनों टीमों के बीच एसा रहा है रिकॉर्ड

2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार चार मैचों में हराया था, जिसमें फाइनल मुकाबला भी शामिल था. 6.15 की इकॉनमी के साथ राशिद खान ने आईपीएल 2021 में बोलिंग की है जो कि 20 से ज्यादा ओवर करने वालों में बेस्ट है. बता दें कि दोनों टीमों की आइपीएल में अब तक 15 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें 11 बार चेन्नई की टीम ने बाजी मारी है.

संभावित प्लेइंग इलेवन

  • चेन्नई सुपरकिंग्स: रुतुराज गायकवाड, फाफ डुप्लेसिस, मोईन अली, अंबाति रायुडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान), रविंद्र जाडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड

  • सनराइजर्स हैदराबाद: जेसन रॉय, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें