आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को बड़ा झटका लगा, जब रवींद्र जडेजा घुटने की चोट के कारण टीम से बाहर हो गये. ऑलराउंडर ने पिछले हफ्ते घुटने की सर्जरी करवाई और इंस्टाग्राम पर एक कैप्शन के साथ एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें उन्होंने अपने प्रशंसकों को सूचित किया कि उनकी सर्जरी सफल रही. उन्होंने अपने साथी बीसीसीआई, सहयोगी स्टाफ, फिजियो और डॉक्टर को धन्यवाद दिया था.
उन्होंने जानकारी दी कि वे जल्द ही एनसीए में अपना रिहैब शुरू करेंगे और उन्हें उम्मीद है कि वे जल्द ही टीम में वापसी करेंगे. जडेजा की चोट एक महत्वपूर्ण समय पर हुई है क्योंकि वह भारत की टी20 विश्व कप योजनाओं का वह हिस्सा थे. बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने ट्विटर पर जडेजा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. एक वीडियो में सकारिया जडेजा का प्रसिद्ध ‘स्वॉर्डप्ले सेलेरेशन’ कर रहे हैं, जो वह किसी भी अच्छी पारी के बाद करते हैं.
Also Read: टीम इंडिया को बड़ा झटका, रवींद्र जडेजा टी20 वर्ल्ड कप से भी हुए बाहर, घुटने की होगी सर्जरी
चेतन सकारिया ने अपने इस वीडियो को ट्वीट किया और उसके साथ जडेजा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने लिखा, जड्डू भाई को याद कर रहे हैं तो उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक जडेजा के घुटने की चोट से बीसीसीआई ज्यादा खुश नहीं है. एक सूत्र ने एएनआई को बताया, ‘हम जडेजा की चोट से खुश नहीं हैं. उन्हें साहसिक गतिविधियां करते समय विश्व कप को ध्यान में रखना चाहिए था. लेकिन वह जिम्मेदार नहीं थे और यह नहीं सोचा था कि विश्व कप रास्ते में है. हम जडेजा की इस कार्रवाई से खुश नहीं हैं.
https://twitter.com/Sakariya55/status/1570063461278973953
जडेजा के दाहिने घुटने में चोट लग गई थी और वह पाकिस्तान और हांगकांग के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले दो मैच खेलने के बाद एशिया कप 2022 से बाहर हो गये थे. भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में खेलेगी. विराट कोहली का फॉर्म वापस आ गया है और उनसे इस बड़े इवेंट में काफी उम्मीदें होंगे. वहीं दिनेश कार्तिक को एक बार फिर मौका दिया गया है.
Also Read: रवींद्र जडेजा के घुटने की हुई सफल सर्जरी, फोटो शेयर कर कहा – बहुत जल्द करूंगा मैदान पर वापसी