22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार्दिक पांड्या के सवाल पर चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा की दो टूक, उनसे पूछें कि वे रणजी क्यों नहीं खेल रहे

बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है. दोनों ही टीमों में हार्दिक पांड्या को मौका नहीं दिया गया है. चेतन शर्मा ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर उन्हें टीम में वापसी करनी है तो दिखाना होगा कि वे पूरी तरह फिट हैं और गेंदबाजी कर रहे हैं.

चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन करते हुए रणजी ट्रॉफी के प्रदर्शन को महत्व दिया. हरफनमौला हार्दिक पांड्या, दोनों टीमों विशेष रूप से टी-20 टीम से एक उल्लेखनीय अनुपस्थिति थी. और शर्मा ने कहा कि समिति उनकी वापसी पर तभी विचार करेगी जब वह आश्वस्त हों कि वह पूरी तरह से फिट हैं और लगातार गेंदबाजी कर रहे हैं.

गुजरात टाइटंस के कप्तान बने हैं हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने डेब्यू सीजन से पहले गुजरात टाइटंस के नये कप्तान के रूप में नामित किया है. पांड्या इस बार रणजी ट्रॉफी नहीं खेल रहे हैं. जबकि वह भारत के लिए सभी प्रारूपों में नियमित थे. चोटों के साथ लगातार मुकाबलों ने पंड्या की गेंदबाजी करने की क्षमता को कम कर दिया है और उन्होंने सितंबर 2018 से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है.

Also Read: Ranji Trophy 2022: हार्दिक पांड्या ने सौरव गांगुली की सलाह को किया नजरअंदाज, नहीं खेलेंगे रणजी ट्रॉफी
100 फीसदी फिट होना होगा

चेतन शर्मा ने कहा कि हार्दिक पांड्या निश्चित रूप से भारतीय टीम का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा थे. इन चोटों के बाद मैं कहूंगा कि जब हमें यकीन हो जायेगा कि वह शत-प्रतिशत फिट हैं, जाने के लिए तैयार है और अगर वह गेंदबाजी कर रहे हैं तो निश्चित तौर पर उस पर विचार किया जायेगा.

पांड्या श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में नहीं

बता दें कि पांड्या उस भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे जिसने हाल ही में एकदिवसीय में या मौजूदा टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में वेस्टइंडीज का सामना किया था और श्रीलंका का सामना करने के लिए टीम में उनकी अनुपस्थिति के साथ, यह संभावना है कि पिछले साल 2021 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद, पंड्या केवल 2022 आईपीएल में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलेंगे.

Also Read: हार्दिक पांड्या बनेंगे अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के कप्तान! आईपीएल 2022 में आशीष नेहरा होंगे टीम के मुख्य कोच
चेतन शर्मा ने पत्रकारों को दिया जवाब

चेतन शर्मा ने पत्रकारों से कहा कि आप हार्दिक से पूछ सकते हैं कि वह रणजी ट्रॉफी क्यों नहीं खेल रहे हैं. हम उन लोगों को देख रहे हैं जो रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं और वहां प्रदर्शन कर रहे हैं. इसलिए हम प्रतियोगिता को देखकर और लड़कों को प्रदर्शन करते हुए देखकर खुश होते हैं. इस बीच, विराट कोहली के पद से इस्तीफे के बाद रोहित शर्मा को भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में घोषित किया गया. रोहित पांच महीने से अधिक समय के बाद टेस्ट में वापसी कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें