22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MIvsDC: सट्टा बाजार में दिल्ली और मुंबई पर हो रही है पैसों की बारिश, जानिए किस पर लगाएं अपना पैसा

Cricket Betting Tips for Mumbai Indians vs Delhi Capitals WPL Final Match: महिला प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला आज (26 मार्च) दिल्ली और मुंबई के बीच खेला जाएगा. वहीं मैच से पहले जानिए बेटिंग की दुनिया में किस खिलाड़ी पर लग रहा है क्या भाव.

WPL Final, Mumbai Indians vs Delhi Capitals Cricket Betting Tips: विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए दो फाइनलिस्ट पक्के हो गए हैं. इस लीग की खिताबी भिड़ंत रविवार, 26 मार्च को ब्रेबोन स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं इस जोरदार भिड़ंत के पहले बेटिंग का बाजार भी गर्म है. मैच से पहले अभी से लोग जमकर दोनों टीमों और स्टार खिलाड़ियों पर बोली लगा रहे हैं. ऐसे में इस मुकाबले से पहले आज हम आपको बताएंगे कि सट्टा बाजार (Cricket Betting) में किस टीम पर कितना भाव लग रहा है. वहीं, कौन सी खिलाड़ी आपको बेटिंग में मालामाल बना सकती है.

किस टीम पर लग रहा है कितना भाव

सट्टा बाजार में विमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल के लिए जमकर पैसे लगाए जा रहे हैं. बाजार के भाव के अनुसार हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस पर 1.72 रुपये का भाव है. वहीं मेग लैनिंग की दिल्ली कैपिटल्स पर 2 रुपये का भाव लगाया जा रहा है. ऐसे में बेटिंग की दुनिया के अनुसार विमेंस प्रीमियर लीग के खिताब जीतने में मुंबई का पलड़ा दिल्ली के अपेक्षा भारी नजर आ रहा है.

बैटिंग में कौन सी खिलाड़ी बनाएंगी आपको किंग

Betway.com पर चल रहे रेट के अनुसार मैरिजन कैप पर बल्लेबाजी में सबसे अधिक 7 रुपये का रेट चल रहा है. दिल्ली की ओपनिंग पेयर शेफाली वर्मा पर 5 रुपये का रेट और कप्तान मेग लैनिंग पर 2.40 का रेट चल रहा है. ऐसे में अगर आप दिल्ली कै बैट्समैन पर दांव लगाना चाहते हैं तो यह खिलाड़ी आपको मालामाल कर सकते हैं.

Also Read: Dream 11 बनाएगा आपको ‘करोड़पति’, IPL 2023 से पहले जानिए कैसे बनाएं बेस्ट टीम

वहीं मुंबई के बैट्समैन के बेटिंग रेट को देखें तो यहां यास्तिका भाटिया पर 6.50 रुपये का रेट है, हेली मैथ्यूज पर 4 रुपे, एमेलिया कैर पर 5.50 रुपये, नैट सीवर ब्रंट पर 3.50 रुपये और हरमनप्रीत कौर पर 3.50 रुपये का रेट चल रहा है. अगर आप मुंबई के खिलाड़ियों से पैसे कमाना चाहते हैं तो यह सभी इन फॉर्म खिलाड़ी आपको मालामाल कर सकती हैं.

बॉलिंग में कौन कराएगा पैसों की बारिश

Betway.com पर चल रहे रेट के अनुसार दिल्ली की ओर से अंरुधंती रेड्डी पर अभी 7.50 रुपये, जेस जोनॉसन पर 4.33, शिखा पांडे पर 5 रुपये और तारो नॉरिस पर 3.75 रुपये का रेट चल रहा है. दिल्ली के लिए यह सभी खिलाड़ी कमाल की फॉर्म में है. ऐसे में इन प्लेयर्स पर पैसा लगाना आपके लिए लाभदायक हो सकता है.

वहीं, मुंबई इंडियंस की ओर से एमेलिया कैर पर 4 रुपये, इसी वॉन्ग पर 4.50 रुपये ब्रंट पर 5 रुपये और इशाक पर 3.75 रुपये का रेट है. मुंबई के गेंदबाजों पर पैसा लगाने के लिए यह बेटिंग की टॉप पिक है. यह खिलाड़ी आपको मालामाल कर सकती हैं.

डिस्क्लेमर – Betway पर सट्टा लगाना आसान है, इसलिए इसकी आदत भी लग सकती है. इसमें वित्तीय जोखिम भी शामिल है इसलिए आप अपनी जिम्मेदारी पर ही खेलें. हम कभी भी सट्टा खेलने को प्रेरित नहीं करते. इस लेख काे यहां प्रकाशित करने का मकसद आपको केवल जानकारियों से अपडेट रखना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें