Dale Steyn Retirement : क्रिकेट की पिच पर अब कभी भी स्टेन गन नहीं चलेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि अपनी स्विंग बॉल और स्टीक यॉर्कर से दुनिया भर के दिग्गज बल्लेबाजों में खौफ का प्रयाय बन चुके डेल स्टेन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया है.
17 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान डेल स्टेन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 93 टेस्ट, 125 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 47 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 439, 196 और 64 विकेट चटकाए.
दुनियाभर के बल्लेबाजों में अपनी घातक गेंदबाजी से आतंक मचाने वाले डेल स्टेन क्रिकेट में अपनी ऐसी अमिट छाप छोड़ दी है, जिसे कभी भी नहीं भूलाया जा सकता है. हालांकि बहुत कम ही लोगों को यह मालूम है कि स्टेन ने अभी भी क्रिकेटर बनने के बारे में नहीं सोचा था. क्योंकि वो ऐसे गरीब परिवार से आते थे, जिसके लिए एक वक्त का भोजन भी मयस्सर नहीं था.
एक रिपोर्ट के अनुसार डेल स्टेन के पिता एक खदान में मजदूर का काम करते थे. स्टेन ने गरीबी को बेहद करीब से देखा था. कभी उनके पास जूते खरीदने के भी पैसे नहीं थे, लेकिन उन्होंने गरीबी को चुनौती देने और खदान में काम नहीं करने का ठान लिया.
उसके बाद डेल स्टेन ने अपना गांव छोड़ दिया और जोहान्सबर्ग आ गये. जहां वो एक स्कूल के हॉस्टल में रहने लगे. स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट भी खेलना शुरू किया. स्कूल में डेल सबसे फास्ट गेंदबाजी करने वाले छात्र थे. वहीं से उन्होंने अपने क्रिकेट की यात्रा शुरू की. फिर वापस पीछे मुड़कर नहीं देखा.
कभी एक वक्त के भोजन के लिए तरसने वाले डेल स्टेन की पहचान आज दुनिया के अमीर क्रिकेटरों के रूप में है. डेल स्टेन की सैलरी महीने में एक करोड़ रुपये से अधिक है. जबकि स्टेन 88 करोड़ रुपये से भी अधिक संपत्ति के मालिक हैं.
डेल स्टेन इस समय बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं. उनके पास दुनिया की सबसे महंगी कार और घर है. डेल स्टेन के पास जी-क्लास मर्सिडीज-बेंज और ऑडी कार है. दक्षिण अफ्रीका में जिस घर में डेल स्टेन रहते हैं, उसकी कीमत करीब 8 करोड़ रुपये है.
डेल स्टेन ने आईपीएल से भी करोड़ों रुपये की कमाई की है. उन्होंने 12 साल के आईपीएल कैरियर में 47 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. उन्हें आईपीएल से 471,508,250 रुपये की सैलरी मिली.