14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेविड मलान का शतक बेकार, ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को पहले वनडे में छह विकेट से रौंदा

ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में आज एडिलेड में वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को छह विकेट से रौंद दिया है. इंग्लैंड के डेविड मलान का शतक बेकार चला गया. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड ने 147 रनों की शानदार साझेदारी की.

ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे मुकाबले में वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को छह विकेट से रौंदकर शानदार शुरुआत की है. इंग्लैंड की ओर से डेविड मलान ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली, लेकिन उनका शतक बेकार चला गया. एडिलेड ओवल में मलान ने स्टाइलिश 134 रन बनाये, जिससे इंग्लैंड का स्कोर 50 ओवर में 287-9 पर पहुंच गया. लेकिन सपाट बल्लेबाजी ट्रैक पर गेंदबाजों के लिए कुछ भी नहीं था और ऑस्ट्रेलिया ने 3.1 ओवर शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.

ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी ने बनाये 147 रन

इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि यह टीम का शानदार प्रदर्शन था. हम यहां वास्तव में बेहतर खेले. ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज शुरू से ही नियंत्रण में थे और इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण के बेहतर ढंग से सामना किया. डेविड वार्नर और ट्रैविस हेड दोनों ने चौतरफा हमले किये. उन्होंने सिर्फ 88 गेंदों में शतकीय साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट हेड के रूप में 147 के स्कोर पर गिरा.

Also Read: डेविड वॉर्नर कप्तानी पर लगे आजीवन प्रतिबंध को हटाने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से करना चाहते हैं बात
सलामी बल्लेबाजों ने बना डाले आधे रन

इसका मतलब यह था कि 20 वें ओवर में जब ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा, तब तक सलामी बल्लेबाजों ने टीम के लिए आधे से ज्यादा का स्कोर बना लिया था. हेड ने 57 गेंद पर 69 रन बनाये. उसके बाद जब टीम का स्कोर 200 पर पहुंचा तब दूसरे सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 84 गेंद पर 94 रन बनाकर आउट हुए. स्टीवन स्मिथ ने भी अपनी टीम के लिए नाबाद 80 रनों की पारी खेली.

कप्तान पैट कमिंस और एडम जम्पा ने चटकाये 3-3 विकेट

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की बात करें तो पैट कमिंस और एडम जंपा की तीन-तीन विकेट हासिल किये. माइकल स्टार्क और स्टोयनिस ने एक-एक विकेट चटकाये. इंग्लैंड की ओर से मलान के अलावा सबसे ज्यादा 34 रन केवल विली ने बनाये. कमिंस ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया था. चार दिन पहले एमसीजी में टी 20 विश्व कप ट्रॉफी उठाने वाले इंग्लैंड के कप्तान ने कहा कि वह परिणाम से चिंतित नहीं हैं. अभी और खेल बचा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें