एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की जीत के पीछे सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का बड़ा हाथ है. इस बीच उनकी बेटी इंडी वॉर्नर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इंडी को बल्लेबाजी करते देखा जा सकता है. वार्नर ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में अपनी बेटी का बल्लेबाजी कौशल दिखाया है. अपने पिता डेविड वार्नर द्वारा पोस्ट किए गये एक वीडियो में इंडी को क्रिकेट की पिच शॉट लगाते देखा जा सकता है.
डेविड वॉर्नर ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें इंडी वॉर्नर लेग-साइड में एक बेहतरीन शॉट लगाती दिख रही हैं. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ने अपनी बेटी की बल्लेबाजी की क्लिप को एक कैप्शन के साथ साझा किया, जिसमें कहा गया कि इंडी ने एमसीजी पर अपनी पहली हिट की. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच मैचों की एशेज श्रृंखला 3-0 से अजेय बढ़त बना ली.
एशेज में इंग्लैंड के पास अब कोई मौका नहीं है. दो और मैच केवल औपचारिकता मात्र रह गयी है. मैच के बाद वॉर्नर बेहद खुश नजर आए और यहां तक कि दौरे पर आई इंग्लैंड टीम के लिए कुछ खास सलाह भी दी. वार्नर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा कि मुझे लगता है कि जेम्स एंडरसन इन दिनों बड़े उम्र के लोगों के लिए बेंचमार्क सेट करते हैं. हम उन्हें देखते हैं जैसे हम अपने दिनों में हों.
Indi having her first hit at the MCG 👌👌 pic.twitter.com/fb9eqd85u0
— David Warner (@davidwarner31) December 28, 2021
उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह मेरी सर्वश्रेष्ठ क्षमता का प्रदर्शन करने और बोर्ड पर रन बनाने का मौका है. पहले दो टेस्ट में मैं वास्तव में एक उचित बल्लेबाज की तरह दिखता हूं. यह लगभग ऐसा है जैसे मैंने अपना करियर दूसरे तरीके से खेला है और गेंदबाजी और लाइन और लेंथ का सम्मान करना था और है,
Also Read: डेविड वॉर्नर संन्यास से पहले भारत में जीतना चाहते हैं टेस्ट सीरीज, एशेज 2023 को लेकर कही बड़ी बात
वार्नर ने बल्ले से अपने बेहतरीन स्पर्श के बारे में भी विस्तार से बताया और कहा कि वह नए साल में भी ऐसा ही करना जारी रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. जैसा कि मैंने कहा, मैं फॉर्म से बाहर नहीं था, इसलिए उम्मीद है कि मैं इस नए साल में कुछ और नंबर डाल सकता हूं.