13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपक चाहर ने लगाया मलेशियाई एयरलाइंस पर बड़ा आरोप, कहा- सामान खोया और यात्रा के दौरान भोजन भी नहीं दिया

टीम इंडिया के ऑलराउंडर दीपक चाहर ने मलेशियन एयरलाइंस पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान उनका सामान खो गया और भोजन भी नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि बिना पूर्व सूचना के उनके फ्लाइट की टाइमिंग बदल दी गयी, जिससे काफी परेशानी हुई. कल मैच है और अब तक उन्हें सामान नहीं मिला है.

मीरपुर : भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने शनिवार को दावा किया कि जब वह न्यूजीलैंड से ढाका की यात्रा कर रहे थे तब मलेशियाई एयरलाइंस ने उनका सामान खो दिया और उन्हें ‘बिजनेस क्लास’ में यात्रा करने के बावजूद भोजन भी मुहैया नहीं करवाया. चाहर बांग्लादेश के खिलाफ रविवार से शुरू होने वाली तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम से जुड़े.

दीपक चाहर ने किया ट्वीट

दीपक चाहर ने शनिवार की सुबह टीम के अभ्यास सत्र से पहले ट्वीट किया कि मलेशियाई एयरलाइंस से यात्रा करना बहुत बुरा अनुभव रहा. पहले उन्होंने हमारी उड़ान बदल दी और इसकी जानकारी तक हमें नहीं दी और फिर बिजनेस क्लास में भोजन भी मुहैया नहीं कराया. अब हम पिछले 24 घंटे से अपने सामान का इंतजार कर रहे हैं जबकि कल हमें मैच खेलना है. न्यूजीलैंड में वनडे श्रृंखला समाप्त होने के बाद चाहर, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, शिखर धवन, शुभमन गिल और वाशिंगटन सुंदर क्राइस्टचर्च से कुआलालंपुर होते हुए ढाका पहुंचे.

Also Read: जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत के हीरो रहे दीपक चाहर ने बयां किया चोट का दर्ज, कहा- बेहतर प्रदर्शन कर अच्छा लगा
सूर्यकुमार यादव को दिया गया आराम

सूर्यकुमार यादव (विश्राम दिये जाने के कारण) और उमरान मलिक सीधे भारत पहुंचे. मलिक को हालांकि अब बांग्लादेश का दौरा करना होगा क्योंकि उन्हें चोटिल मोहम्मद शमी की जगह वनडे टीम में शामिल किया गया है. मलेशिया एयरलाइंस ने चाहर को शिकायत दर्ज करने के लिए एक लिंक भेजा लेकिन क्रिकेटर का कहना है कि यह लिंक खुल नहीं रहा है. मलेशिया एयरलाइंस ने ट्विटर पर जवाब दिया कि परिचालन, मौसम संबंधी और तकनीकी कारणों से ऐसा हो सकता है। हम असुविधा के लिए क्षमा प्रार्थी हैं.

वनडे टीमें इस प्रकार हैं

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार, कुलदीप सेन, शाहबाज अहमद, उमरान मलिक.

बांग्लादेश : अनामुल हक, लिटन दास (कप्तान), शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, महमुदुल्लाह, नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, एबादत हुसैन, यासिर अली, नजमुल हुसैन शान्तो, तस्कीन अहमद, नासुम अहमद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें