अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने लगभग तीन साल तक टीम इंडिया से बाहर रहने के बाद कहा कि वह भारतीय टीम के साथ अपने दूसरे कार्यकाल के हर पल का आनंद ले रहे हैं. कार्तिक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी-20 आई सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी की है, और इस महीने के अंत में आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 आई के लिए भी टीम का हिस्सा होंगे.
राजकोट में प्रोटीज के खिलाफ चौथे टी-20 आई से पहले दिनेश कार्तिक ने कहा कि भारत के लिए खेलने के उनके सपने ने उन्हें एक दशक या उससे भी ज्यादा समय तक एक्टिव रखा है. उन्होंने कहा कि लगभग तीन साल से, मैं बाहर से देख रहा हूं. मैं देख रहा हूं कि इस टीम का हिस्सा बनना कितना खास अहसास है. मैं यहां हर पल का आनंद ले रहा हूं और बहुत आभारी हूं. राष्ट्रीय रंग में रंगना उसकी जर्सी पहनना और देश के लिए कुछ करने का हर रोज सपना देखता हूं.
Also Read: IPL 2022: दिनेश कार्तिक ने टीम के बाहर होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस के लिए दिया खास मैसेज
दिनेश कार्तिक ने कहा कि यही मेरे अंद एक दशक या उससे ज्यादा समय से चलते आ रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कार्तिक से बातचीत का एक वीडिया सोशल मीडिया पर शेयर किया है. कार्तिक ने अब तक तीनों टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1*(2), 30*(21) और 6(8) का स्कोर बनाया है. दक्षिण अफ्रीका ने पहले दो मैच जीते और श्रृंखला 2-1 से आगे बढ़ायी. भारत ने उन्हें विशाखापत्तनम में तीसरे मैच में 48 रनों से हराया.
#TeamIndia comeback ✅
Motivation level 💯
His journey from India's 1st T20I to now 👌You wouldn't want to miss this special interview with @DineshKarthik. 😎 👍 #INDvSA | @Paytm
Full interview 📽️ 🔽 https://t.co/ktexXftzL0 pic.twitter.com/F5YSS6D4Qi
— BCCI (@BCCI) June 16, 2022
दोनों टीमें अब चौथे टी-20 मैच में शुक्रवार को राजकोट में आमने-सामने होंगी. 37 वर्षीय कार्तिक ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ शानदार इंडियन प्रीमियर लीग सीजन के साथ भारत में वापसी की. उन्होंने एक फिनिशर का रोल प्ले किया और आरसीबी को आईपीएल 2022 के प्लेऑफ चरण तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. कार्तिक ने 16 मैचों में 55.00 की औसत और 183.33 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाये. औसत और स्ट्राइक रेट के मामले में यह उनका आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ सीजन था.
Also Read: INS vs SA T20: भारतीय टीम में वापसी पर दिनेश कार्तिक का भावुक संदेश, चयन को बताया ‘सबसे खास वापसी’
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, टेक-ऑटो, बॉलीवुड, बिजनेस, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. हर दिन की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड कीजिए
प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE