Indian Cricket Team Sponser: टीम इंडिया की जर्सी पर अब जल्द ही फैंटसी प्लेटफार्म Dream11 का लोगो नजर आएगा. दरअसल, बीसीसीआई ने 14 जून को इसके लिए एक टेंडर जारी किया था.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब BYJU’S को रिप्लेस कर ड्रीम 11 टीम इंडिया की स्पांसर बनी है. ड्रीम इलेवन और बीसीसीआई के बीच यह कॉन्ट्रैक्ट अगले 4 सालों के लिए है. यानी अब अगले चार साल टीम इंडिया की जर्सी पर Dream11 का लोगो देखने को मिलेगा. इससे पहले बसीसीआई ने टीम इंडिया की जर्सी के लिए एडिडास को नया क्रिकेट किट स्पॉन्सर चुना था.
ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म बायजूस 2019 से इस साल मार्च तक टीम इंडिया की प्रमुख जर्सी स्पॉन्सर थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई जल्द ही इस संबंध में आधिकारिक घोषणा करेगा. ड्रीम11 पुरुष और महिला क्रिकेट के लिए भारत का नया टीम स्पॉन्सर बन गया है. भारतीय टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में अपनी जर्सी के बीच में फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म का लोगो लगाएगी. बता दें कि ड्रीम11 बीसीसीआई के लिए प्रायोजकों की सूची में नया नहीं है. ड्रीम 11 आईपीएल 2018 से भारतीय क्रिकेट से जुड़ा हुआ है. पहले ड्रीम 11 आईपीएल के लिए स्पांसर के रूप में आया और फिर ओप्पो के हटने पर आईपीएल 2020 के लिए टाइटल स्पांसर भी बना. हालांकि, ड्रीम11 और बीसीसीआई के बीच मौजूदा डील का मूल्य अभी भी अज्ञात है.
इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया की जर्सी के लिए Adidas को नया क्रिकेट किट स्पॉन्सर चुना था. जबकि इससे पहले टीम इंडिया का किट स्पॉन्सर किलर था. एडिडास और बीसीसीआई के बीच करार अगले 5 सालों के लिए हुआ है. यानि, एडिडास अगले 5 साल तक टीम इंडिया की जर्सी पर किट स्पॉन्सर के तौर पर दिखेगा. गौरतलब है कि साल 2020 में नाइकी के साथ करार खत्म होने के बाद बाइजूस और एमपीएल जैसी कंपनी किट स्पॉन्सर बनी थी. एमपीएल के बाद किलर 5 महीने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का किट स्पॉन्सर बना. वहीं, किलर के बाद एडिडास और बीसीसीआई के बीच करार हुआ.
Dream 11 का लोगो संभवतः वेस्टइंडीज के आगामी दौरे के दौरान भारतीय जर्सी पर दिखाई देगा. टीम इंडिया को इस दौर पर दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है. टेस्ट सीरीज से दौरे की शुरुआत होगी और भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट 12 जुलाई से खेला जाएगा.