19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ENG vs IND T20: इंग्लैंड पर बड़ी जीत के साथ T20 सीरीज पर भारत ने किया कब्जा, रवींद्र जडेजा ने जड़े 46 रन

भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टी-20 मुकाबले में भी बुरी तरह हराया. रवींद्र जडेजा ने नाबाद 46 रनों की पारी खेली. वहीं, भुवनेश्वर कुमार ने तीन महत्वपूर्ण विकेट लिये. कप्तान रोहित शर्मा ने भारत को एक तेज शुरुआत दी और 31 रनों की बेहतरीन पारी खेली. ऋषभ पंत ने 15 गेंद पर 26 रन बनाये.

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 46 रन की पारी के बाद मैन ऑफ द मैच भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में गेंदबाजों के दबदबे वाले प्रदर्शन से भारत ने दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड को 49 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त कायम कर ली. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद भारत ने बीच के ओवरों में लड़खड़ाने के बाद आठ विकेट पर 170 रन बनाये और फिर इंग्लैंड की पारी को 17 ओवर में 121 रन पर समेट दिया.

मोईन अली ने बनाये सबसे ज्यादा 35 रन

इंग्लैंड के लिए मोईन अली ने 35 और डेविड विली ने नाबाद 33 रन का योगदान दिया. भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने तीन ओवर में 15 रन देकर तीन, जसप्रीत बुमराह ने तीन ओवर में 10 रन देकर दो और युजवेंद्र चहल ने दो ओवर में 12 रन देकर दो विकेट लिये. हार्दिक पंड्या और हर्षल पटेल को एक-एक सफलता मिली. भारत के लिए टीम में वापसी कर रहे जडेजा ने 29 गेंद की नाबाद पारी में पांच चौके जड़ 46 रन बनाये.

Also Read: IND vs ENG T20: रोहित शर्मा ने तोड़ा विराट कोहली का शानदार रिकॉर्ड, कप्तानी में भी बनायी खास पहचान
रोहित शर्मा ने खेली 31 रनों की शानदार पारी

रोहित शर्मा ने 20 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 31 और ऋषभ पंत ने 15 गेंद में चार चौके और एक छक्का की मदद से 26 रन बनाये. इंग्लैंड के लिए अनुभवी क्रिस जॉर्डन ने चार ओवर में 27 रन देकर चार विकेट लिये लेकिन 34 साल के रिचर्ड ग्लीसन ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में ज्यादा प्रभावित किया. उन्होंने चार ओवर में महज 15 रन दिये और तीन अहम विकेट लिये. उन्होंने चार गेंद के अंदर कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत का विकेट चटकाया.

भुवनेश्वर कुमार ने पहली गेंद पर ही जेसन रॉय को किया आउट

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को भुवनेश्वर कुमार ने पहली ही गेंद पर जेसन रॉय को आउट कर बड़ा झटका दिया. अपना पहला ओवर मेडन डालने के बाद उन्होंने कप्तान जोस बटलर (चार) को ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर दूसरी सफलता हासिल की. चौथे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आये लिविंगस्टोन (नौ गेंद में 15 रन) ने लगातार दो चौके लगाकर अपने आक्रामक तेवर दिखाये लेकिन पारी के पांचवें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने उन्हें बोल्ड कर टीम को बड़ी सफलता दिलायी.

Also Read: ENG vs IND 2nd T20: विराट कोहली ने एक बार फिर फैंस को किया निराश, एक रन बनाकर हुए आउट, देखें VIDEO
हार्दिक पांड्या ने भी विकेट चटकाये

रोहित ने पावर प्ले खत्म होने के बाद गेंद युजवेंद्र चहल को थमाई और इस स्पिनर ने हैरी ब्रूक (आठ रन) को अपनी फिरकी में फंसा लिया. जिससे 10वें ओवर में 55 रन के स्कोर तक इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गयी. बुमराह ने अपने दूसरे स्पैल में दूसरी गेंद पर सैम कुरेन (दो रन) को हार्दिक के हाथों कैच कराकर चलता किया. मोईन अली ने 12 और 13वें ओवर में चौका लगाने के बाद 14वें ओवर में जडेजा और 15वें ओवर में हार्दिक के खिलाफ छक्का लगाया. हार्दिक ने हालांकि अगली ही गेंद पर कप्तान रोहित के हाथों कैच कराकर 21 गेंद में 35 रन की उनकी पारी को खत्म कर इंग्लैंड की जीत की उम्मीदें तोड़ दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें