11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ENG vs IND: भारत नहीं रच पाया इतिहास, जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के शतक के दम पर इंग्लैंड 7 विकेट से जीता

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर रही. भारत आखिरी टेस्ट सात विकेट से हार गया. पहली पारी में पिछड़ी इंग्लैंड की टीम ने वापसी की. दूसरी पारी में जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने शतक जड़ा और इंग्लैंड के जीत की इबादत लिखी. भारतीय गेंदबाज चौथे और पांचवें दिन लाचार दिखे.

टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां और आखिरी टेस्ट गंवा दिया है. इंग्लैंड ने जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के शतक के दम पर भारत को सात विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही इतिहार रचने का भारत का सपना चकनाचूर हो गया. सीरीज 2-2 से बराबर रहा. इससे पहले भारत पिछले साल सीरीज में 2-1 से आगे था. टीम को नियमित कप्तान रोहित शर्मा की कमी खली.

पहली पारी में भारत ने बनाये थे 416 रन

एक जुलाई को टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत की शुरुआत काफी खराब रही. शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी और विराट कोहली सस्ते में पवेलियन लौट गये. बाद में उपकप्तान ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 222 रनों की साझेदारी की. पंत ने जहां 146 रन बनाये, वहीं जडेजा ने 104 रनों की शानदार पारी खेली.

Also Read: ENG vs IND Test: ब्रायन लारा ने अपना रिकॉर्ड तोड़ने के बाद जसप्रीत बुमराह को दी ऐसे बधाई
बुमराह ने एक ओवर में बनाये 35 रन

आखिरी समय में जसप्रीत बुमराह ने स्टुअर्ट बॉड्र के एक ओवर में 35 रन बटोरकर एक रिकॉर्ड बनाया. भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाये. जवाब में इंग्लैंड को भारतीय तेज आक्रमण ने 284 रनों पर समेट दिया. एक मात्र जॉनी बेयरस्टो 106 रन बना सके. दूसरी पारी में भी भारतीय शीर्ष क्रम कोई खास कमाल नहीं दिखा पाया. हां, चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से काफी समय बाद एक अर्धशतक देखने को मिला.

ऋषभ पंत ने पहली पारी में शतक और दूसरी में बनाया अर्धशतक

वहीं, ऋषभ पंत ने एक बार फिर अर्धशतक बनाकर अपना काम किया. दूसरी पारी में भारत 245 रन पर ऑलऑउट हो गया. टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 378 रन का लक्ष्य रखा, जो इंग्लैंड की ओर से अब तक चेज किया गया सबसे बड़े लक्ष्य से 19 रन ज्यादा था. इंग्लैंड ने काफी धैर्य के साथ पारी की शुरुआत की और सलामी बल्लेबाज एलेक्स लीज ने अर्धशतक जड़ा. दूसरे सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली भी 46 रन बनाकर आउट हुए. वहीं ओली पोप शून्य पर पवेलियन लौट गये.

Also Read: IND vs ENG, 5th Test: जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा महान कपिल देव का यह रिकॉर्ड, हासिल की एक और उपलब्धि
जॉनी बेयरस्टो और जो रूट ने जड़ा शतक

इंग्लैंड एक समय 109 पर तीन विकेट के नुकसान पर था. जब क्रीज पर जो रूट और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी आयी. दोनों ने भारतीय गेंदबाजों को एक बार भी हावी नहीं होने दिया. खेल के चौथे दिन दोनों ने अर्धशतक जड़ा. पांचवें और आखिरी दिन दोनों ने अपना शतक भी पूरा किया और सात विकेट से इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभायी. इस प्रकार इंग्लैंड ने सीरीज को 2-2 से बराबर कर लिया. बुमराह ने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में दो विकेट चटकाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें