भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने एक और शतक जड़ दिया. एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड ने शानदार जीत दर्ज की. रूट ने 173 गेंद पर नाबाद 142 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड ने 378 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट शेष रहते भारत को सीरीज जीत से दूर कर दिया. पांच मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त हुई. इसके बाद भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने रूट को टेस्ट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दिया.
क्रीज पर जो रूट का साथ जॉनी बेयरस्टो ने दिया. उन्होंने भी शतक ठोका. बेयरस्टो दोनों पारियों के हीरो रहे. उन्होंने पहली पारी में भी 106 रनों की शानदार पारी खेली. दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 114 रन बनाये. वीरेंद्र सहवाग ने इंग्लैंड के स्टार की प्रशंसा करते हुए उन्हें अभी दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज करार दिया. भारत के पूर्व क्रिकेटर ने ट्वीट किया कि इस अद्भुत रन मशीन के लिए सीरीज का चौथा टेस्ट शतक. जो रूट, अभी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज.
Also Read: ENG vs IND: भारत नहीं रच पाया इतिहास, जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के शतक के दम पर इंग्लैंड 7 विकेट से जीता
5वें दिन, रूट आश्चर्यजनक रूप से आक्रामक थे. वे निडरता से भारतीय गेंदबाजों का सामना कर रहे थे और लगातार बाउंड्री पार कर रहे थे. भारत की दूसरी पारी में, चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने अर्धशतक लगाया, लेकिन अन्य बल्लेबाज योगदान देने में विफल रहे. और इसी का नतीजा रहा कि मेहमान टीम दूसरी पारी में 245 रन पर ऑल आउट हो गयी. हालांकि भारत ने इंग्लैंड के सामने 378 रनों का रिकॉर्ड लक्ष्य रखा, जिसे हासिल कर इंग्लैंड ने इतिहास रच दिया.
4th Test hundred of the series for this amazing Run machine, Joe Root. The best test batsman in the world right now #INDvENG pic.twitter.com/aypOmWLFTW
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 5, 2022
इंग्लैंड की ओर से इससे पहले कभी भी चौथी पारी में 378 रन के लक्ष्य का पीछा नहीं किया है. तीन साल पहले टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 359 का लक्ष्य हासिल किया था. इंग्लैंड ने हालांकि इस बड़े लक्ष्य को मामूली बना दिया. यह लगभग पार्क में टहलने जैसा लग रहा था. क्योंकि रूट और बेयरस्टो ने भारतीयों को सीरीज जीत से वंचित करने के लिए बल्लेबाजी मास्टरक्लास पर रखा था.
Also Read: जो रूट ने फिर रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट के इस रिकॉर्ड में की विराट कोहली और स्टीव स्मिथ की बराबरी