11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ENG vs NZ: न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, कप्तान केन विलियमसन कोरोना पॉजिटिव, अगले टेस्ट मैच से हुए बाहर

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमस कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. अब वे इंग्लैंड के खिलाफ अगला टेस्ट मैच नहीं खेल पायेंगे. केन की गैरमौजूदगी में टॉम लैथम को टीम का कप्तान बनाया गया है. इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच न्यूजीलैंड पहले ही हार चुका है, ऐसे में टीम के लिए यह बड़ा झटका है.

न्यूजीलैंड की टीम को इंग्लैंड दौरे पर बड़ा झटका लगा है. कप्तान केन विलियमसन कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अगले टेस्ट मैच से बाहर हो गये हैं. पहले टेस्ट में पांच विकेट से हारने के बाद न्यूजीलैंड के लिए यह एक और बुरी खबर है. केन विलियमसन के बाहर होने के बाद उनकी जगह टीम में हामिश रदरफोर्ड को लाया गया है. न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने केन के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है.

टॉम लैथम करेंगे कप्तानी

पहले मैच में इंग्लैंड से हारकर न्यूजीलैंड तीन टेस्ट मैच की सीरीज में 0-1 से पीछे है. टीम की कप्तानी अब बल्लेबाज टॉम लैथम को सौंपी गयी है. टीम में बैटिंग आर्डर की कमी को दूर करने के लिए केन विलियमसन की जगह हामिश रदरफोर्ड को लाया गया है. आपको बता दें कि हामिश रदरफोर्ड ने पिछले सात सालों में एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. रदरफोर्ड अभी इंग्लैंड में लीसेस्टरशायर फॉक्स के लिए टी-20 क्रिकेट खेल रहे हैं.

Also Read: IPL 2022: विराट कोहली ‘गोल्डन डक’ तो केन विलियमसन हुए ‘डायमंड डक’ के शिकार, जानिए दोनों में क्या है अंतर
न्यूजीलैंड के कोच ने कही यह बात

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने बताया कि कल दिन के दौरान विलियमसन में हल्के लक्षण दिखने के बाद उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया गया. टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. अब केन विलियमसन को पांच दिनों के लिए आइसोलेशन में रहना होगा. टीम के बाकी सदस्यों की भी कारोना जांच करायी गयी, सभी निगेटिव पाये गये हैं. आगे कोच स्टीड ने बताया कि विलियमसन के अचानक टीम से बाहर जाने पर हम सभी परेशान हैं.

पहले टेस्ट में टीम का निराशजनक प्रदर्शन

पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन काफी निराशजनक रहा. न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन पहली पारी में पूरी टीम महज 132 रन के मामूली स्कोर पर सिमट गयी. दूसरी पारी में डैरिल मिचेल की शतक की बदौलत टीम ने इंग्लैंड को 277 का लक्ष्य दिया. लेकिन जो रुट के धुआंधार 115 की पारी के आगे न्यूजीलैंड कही टिक नहीं पायी और न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा.

Also Read: IPL 2022: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन बने बेटे के पिता, पत्नी सारा रहीम ने दिया दूसरे बच्चे को जन्म

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, मोबाइल, गैजेट क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें