IND VS ENG: क्रिकेट के मैदान पर आपने कई खिलाड़ियों में सोने की मोटी चेन पहन कर खेलते हुए देखा होगा. खास कर वेस्टइंडिज के खिलाड़ी मैदान पर अक्सर सोने की मोटी चेन पहनकर खेलने नजर आते हैं. तेज गेंदबाज और इंग्लैंड के उभरते हुए सितारे जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) भी इस चलन को अपनाते हुए दिख जाते हैं. मंगलवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गये तीसरे टी-20 मुकाबले में भी जोफ्रा आर्चर गले में सोने की मोटी चेन पहन कर खेलते हुए नजर आये.
बता दें आर्चर क्रिकेट खेलने के दौरान अपने गले में सोने की चेन और कलाई में घड़ी बांधकर खेलते हैं. जोफ्रा आर्चर भी गले में एक नहीं बल्कि दो मोटी चेन पहनते हैं. गले में सोने की मोटी चेन पहने को लेकर जोफ्रा को साल 2019 में हुए एसेज सीरीज में एक तोहफा भी मिला था. स्टेटफोर्ड-एवन में स्थित ज्वैलर्स प्रागनेल कंपनी ने उस सीरीज के दौरान कहा था कि एशेज श्रृंखला के दौरान जोफ्रा द्वारा लिये गये प्रत्येक विकेट पर उनके चेन में वह लाल रूबी जोड़ेगा. बता दें कि जोफ्रा इस कंपनी के ब्रांड एंबेस्डर भी हैं और जिसके कारण वह चेन को मैदान पर भी पहने हुए नजर आते हैं.
Also Read: युवराज सिंह ने कल टाइगर वुड्स के लिए मांगी दुआ और अगले ही दिन ही दिखा उसका असर
बता दें कि आर्चर पिच पर आभूषण और बड़ी घड़ियां पहनने के लिए जाने जाते हैं. साल 2019 में हुए वर्ल्ड कप को इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर जीता था. इस जीत में जोफ्रा आर्चर ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. जोफ्रा ने ही सुपर ओवर में शानदार गेंदबाजी की थी. इस जीत के बाद कंपनी ने उन्हें हिरो से जड़ा एक चेन भी भेंट किया था.
भारत और इंग्लैंड के बीच मंगलवार को अहमदाबाद में खेले गये तीसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया को करारी हार की सामना करना पड़ा है. पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया. इस हार के बाद भारत इस सीरीज में 2-1 से पिछड़ गया है. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 156 रन बनाए और इंग्लैंड ने लक्ष्य महज 2 विकेट खोकर 18.2 ओवर में हासिल कर लिया.