England vs India, 3rd Test : इंग्लैंड और भारत के बीच इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला हेडिंग्ले में खेला जा रहा है. जहां विराट कोहली ने पहली बार टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन कप्तान कोहली ने ऐसा फैसला कर खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मार ली. पहली पारी में टीम इंडिया केवल 78 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी.
टीम को पहले ही ओवर में लॉर्ड्स के शतकवीर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का विकेट खोना पड़ा. राहुल अपना खाता भी नहीं खोल पाये. राहुल के आउट होते ही टीम इंडिया की मजबूत बल्लेबाजी आक्रमण की मानो पोल खुल गयी. बल्लेबाजों का आना और जाना लगा रहा.
भारत की खराब बल्लेबाजी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि तीन बल्लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल पाये. केएल राहुल, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गये. मजेदार बात तो ये है कि राहुल, बुमराह और शमी लॉर्ड्स टेस्ट के हीरो थे.
Also Read: धौनी के घर आने वाला है नया मेहमान ? पत्नी साक्षी ने तस्वीर शेयर कर लिखा Coming Soon !
टॉप स्कोरर रहे रोहित शर्मा, बनाया 19 रन
हेडिंग्ले में भारतीय बल्लेबाजी का एक और उदाहरण रहा कि सलामी बल्लेबाजी रोहित शर्मा 19 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. रोहित ने 105 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक मात्र चौका जमाया. इसके साथ भारतीय पारी की एक और मजेदार बात रही कि 6 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाये.
दुनियाभर के घातक गेंदबाजों को अपनी शानदार बल्लेबाजी से परेशान करने वाले भारतीय स्टार खिलाड़ी ताश के पत्तों की तरह बिखर गये. पुजारा, रहाणे और विराट कोहली का खराब फॉर्म लगातार जारी है. कोहली ने 7 रन बनाये तो रहाणे 18 और पुजारा केवल 1 रन ही बना पाये.