22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

England vs India: सूर्यकुमार यादव ने कर दी बहुत बड़ी गलती, कहा- पूरी रात नहीं सो पाऊंगा

सूर्यकुमार यादव ने भले ही इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले में 55 गेंदों में 14 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 117 रनों की तूफानी पारी खेली. लेकिन उनकी एक बड़ी गलती टीम इंडिया को भारी पड़ गयी, जिसका खामियाजा हार के रूप में भुगतना पड़ा.

टीम इंडिया को तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने भारत को 17 रन से हराया और सीरीज में पहली जीत दर्ज की. हालांकि भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज को 2-1 से जीत लिया. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 215 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. फिर टीम इंडिया को 20 ओवर में 9 विकेट गिराकर केवल 198 रन ही बनाने दिया. हालांकि सूर्यकुमार यादव ( Suryakumar Yadav) ने इस दौरान 117 रनों की तूफानी पारी खेली.

सूर्यकुमार यादव से हो गयी बहुत बड़ी गलती

सूर्यकुमार यादव ने भले ही इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले में 55 गेंदों में 14 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 117 रनों की तूफानी पारी खेली. लेकिन उनकी एक बड़ी गलती टीम इंडिया को भारी पड़ गयी, जिसका खामियाजा हार के रूप में भुगतना पड़ा. दरअसल सूर्यकुमार यादव से 19वें ओवर में कैलकुलेशन में बड़ी गलती हो गयी. मैच खत्म होने के बाद उन्होंने बातचीत में बताया कि उनसे कैलकुलेशन में बड़ी गलती हो गयी. सूर्या ने बताया, मैंने 19वें ओवर में मोईन अली को गेंदबाजी करते देखा, तो लगा कि गेम हमारी ओर आ सकता है. मैं यही कोशिश कर रहा था कि अगर गेंद हमारी रेंज में आयेगी, तो बड़े शॉट खेलूंगा और टारगेट के करीब पहुंच जाऊंगा. मोईन अली की पांचवीं गेंद पर मैं बड़ा शॉट नहीं लगा पाया, और आउट हो गया. उन्होंने आगे कहा, लेकिन मुझसे बड़ी गलती हो गयी, मैं रातभर यही सोचता रहूंगा.

Also Read: IND vs ENG T20: सूर्यकुमार यादव ने जड़ा पहला टी-20 शतक, आखिरी मैच जीत इंग्लैंड ने बचायी लाज

सूर्यकुमार यादव ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में जमाया पहला शतक

सूर्यकुमार यादव ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला शतक जमाया. सूर्यकुमार यादव ने अबतक 19 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 537 रन बनाये हैं. सूर्या का टी20 क्रिकेट में 177.23 का स्ट्राइक रेट रहा है.

तीन मैंचों की टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव रहे टॉप स्कोरर

इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने 3 मैचों की 3 पारियों में एक शतक की मदद से कुल 171 रन बनाये. सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने अकेले शतक जमाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें