11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ENGW vs INDW 2nd T20: दीप्ति और शैफाली के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 8 रन से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

England Women vs India Women, 2nd T20I, Cricket Score, भारत ने दीप्ति शर्मा और शैफाली वर्मा की धमाकेदार प्रदर्शन के दमपर इंग्लैंड को दूसरे टी20 में 8 रन से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है. भारत ने इंग्लैंड को 149 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन जवाब में मेजबान टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर केवल 140 रन ही बना पायी. मैच से जुड़े हर अपडेट आप यहां देख सकते हैं.

लाइव अपडेट

भारत ने फील्डिंग में भी दिखाया दम

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में सभी विभागों में शानदार प्रदर्शन किया. पहले शैफाली की अगुआई में बल्लेबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया, फिर गेंदबाजी और फील्डिंग में भी अपना दम दिखाया. भारत ने इंग्लैंड के चार खिलाड़ियों को रन आउट किया. दो रन आउट दीप्ति शर्मा ने कराया, जबकि एक ऋचा घोष ने कराया.

बेकार गयी ब्यूमोंट की अर्धशतकीय पारी

इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट ने शानदार अर्धशतक जमाया. उन्होंने 50 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 59 रन बनाये. जबकि कप्तान नाइट ने 28 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 30 रन बनाया. इन दोनों बल्लेबाजों को छोड़कर सभी बल्लेबाजों ने निराश किया.

दीप्ति और शैफाली के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 8 रन से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

भारत ने दीप्ति शर्मा और शैफाली वर्मा की धमाकेदार प्रदर्शन के दमपर इंग्लैंड को दूसरे टी20 में 8 रन से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है. भारत ने इंग्लैंड को 149 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन जवाब में मेजबान टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर केवल 140 रन ही बना पायी. शैफाली ने जहां 48 रन बनाये, वहीं दीप्ति ने 4 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट चटकाये. दीप्ति ने दो रन आउट भी किये. भारत की ओर से गेंदबाजी में पूनम यादव ने 4 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिये. जबकि अरुंधति ने 3 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट लिये.

इंग्लैंड को 6ठा झटका, पूनम ने जोन्स को किया आउट

इंग्लैंड को 17वें ओवर में 6ठा झटका लगा है. पूनम यादव ने जोन्स को 11 के स्कोर पर अपना शिकार बनाया. जोन्स ने एक छक्के की मदद से 12 गेंदों में 11 रन बनाये.

दीप्ति शर्मा का ऑलराउंडर प्रदर्शन, इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौटी

दीप्ति शर्मा ने ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को मैच में वापसी कराया. पहले लगातार दो बल्लेबाजों को आउट किया, अब इंग्लैंड के सोफिया डंकले को मंधाना की मदद से रन आउट किया. इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 16 ओवर में 122 रन है.

दीप्ति की घातक गेंदबाजी, इंग्लैंड को लगातार दो गेंदों में दो झटका

दीप्ति शर्मा ने घातक गेंदबाजी करते हुए भारत की वापसी करायी और इंग्लैंड के कप्तान हीथर नाइट और टैमी ब्यूमोंट की घातक होती जोड़ी को तोड़ने का काम किया. दीप्ति ने पहले ब्यूमोंट को पगबाधा आउट किया. उसके बाद नाइट को 30 के स्कोर पर रन आउट किया. ब्यूमोंट ने 50 गेंदों में 7 चौके जमाये, जबकि नाइट ने 28 गेंदों में 4 चौके जमाये.

टैमी ब्यूमोंट का अर्धशतक, इंग्लैंड का स्कोर शतक के करीब

कप्तान हीथर नाइट और टैमी ब्यूमोंट ने इंग्लैंड की पारी को संभाल लिया और धीरे-धीरे जीत के करीब पहुंचते जा रहे हैं. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी बन चुकी है. इस बीच टैमी ब्यूमोंट ने अपना अर्धशतक भी बना लिया है. ब्यूमोंट ने 39 गेंदों में 6 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया.

इंग्लैंड को दूसरा झटका, स्किवेर 1 रन पर आउट

इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. स्किवेर केवल एक रन बनाकर रन आउट होकर पवेलियन लौट गयीं. स्किवेर को विकेट कीपर ऋचा घोष ने रन आउट किया. इंग्लैंड का स्कोर 3 ओवर में दो विकेट पर 35 रन है.

इंग्लैंड को पहला झटका, अरुंधति रेड्डी ने व्याट को बनाया शिकार

इंग्लैंड की टीम को दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर अरुंधति रेड्डी ने पहला झटका दिया. सलामी बल्लेबाज डेनिएल व्याट को केवल 3 रन पर अपना शिकार बनाया. व्याट ने 5 गेंदों का सामना किया.

शैफाली और मंधाना के बीच पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी

शैफाली और मंधाना ने टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दिलायी. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी निभायी. भारत की ओर से शैफाली ने 48, मंधाना ने 20, कौर 31 और दीप्ति शर्मा ने नाबाद 24 रन बनाये.

शैफाली की विस्फोटक पारी, भारत ने इंग्लैंड को दिया 149 रन का लक्ष्य

इंग्लैंड के खिलाफ टॉस गवांकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 148 रन बनाया. जिसमें शैफाली वर्मा की बड़ी भूमिका रही है.

भारत को चौथा झटका, ऋचा घोष 8 रन बनाकर आउट

भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए चौथा झटका लगा है. ऋचा घोष 8 रन बनाकर आउट हो गयीं हैं. भारत का स्कोर इस समय 18 ओवर में 4 विकेट पर 125 रन है.

भारत को तीसरा झटका, हरमनप्रीत कौर 31 रन बनाकर आउट

भारत को 16वें ओवर में तीसरा झटका लगा है. कप्तान हरमनप्रीत कौर 25 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से 31 रन बनाकर आउट हो गये. कौर को सारा ग्लेन ने अपना शिकार बनाया. भारत का स्कोर 3 विकेट पर 16 ओवर में 114 रन है.

भारत को लगातार दो झटका, मंधाना के बाद शैफाली भी आउट

अच्छी शुरुआत के बाद भारत को लगातार दो झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना जहां 1 चौके और एक छक्के की मदद से 16 गेंदों में 20 रन बनाकर फ्रेया डेविस की शिकार हुईं. जबकि 10वें ओवर की पहली गेंद पर शैफाली मैडी विलियर्स की गेंद पर आउट हो गयीं. शैफाली ने 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 38 गेंदों में 48 रन बनाया.

शैफाली की तूफानी बल्लेबाजी, भारत का स्कोर तेजी से 50 पार

भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा तूफानी पारी खेल रही हैं. शैफाली ने अब तक 31 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन बना लिये हैं. मंधाना के साथ पहले विकेट के लिए शैफाली ने अर्धशतकीय साझेदारी बना लिया है. भारत का स्कोर 7 ओवर में 54 रन है.

शैफाली की तूफानी बल्लेबाजी, ब्रंट के ओवर में जमाये लगातार 5 चौके

शैफाली वर्मा इस समय तूफानी बल्लेबाजी कर रही हैं. ब्रंट के दूसरे और पारी के चौथे ओवर में शैफाली ने लगातार 5 चौके जमाये. चौथे ओवर में पांच चौके की मदद से भारत ने 21 रन जोड़े. भारत का स्कोर 4 ओवर में 43 रन है.

मंधाना और शैफाली की जोड़ी मैदान पर, दूसरे ओवर में बनाये 11 रन

मंधाना और शैफाली की जोड़ी ने भारत को तेज शुरुआत दिलायी है. दो ओवर में भारत का स्कोर 15 रन है. दूसरे ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 11 रन जोड़े. दोनों ने इंग्लैंड के गेंदबाज ब्रंट को एक-एक चौका जमाया.

भारत की बल्लेबाजी शुरू

इंग्लैंड के खिलाफ टॉस गवांकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतर चुके हैं. भारत की ओर से शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना पारी की शुरुआत करने आयी हैं. पहले ओवर में दोनों ने 4 रन बनाया.

इंग्लैंड की ओर से स्किवेर और एमी जोंस ने खेली थी विस्फोटक पारी

भारत के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड की स्किवेर और एमी जोंस ने धमाकेदार पारी खेली थी. स्किवेर के 27 गेंद पर 55 रन और विकेटकीपर एमी जोंस के 27 गेंद पर 43 रन की पारी खेली थी.

जब सुपरवुमेन बनी हरलीन देओल

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भारतीय महिला खिलाड़ी हरलीन देओल ने शानदार फील्डिंग कर लोगों की दिल जीता था. उन्होंने बाउंड्री के पास गेंद को हवा में डाइव लगाकर शानदार कैच लपका था. उसके बाद से हरलीन का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने लगा. सचिन तेंदुलकर, सहवाग, रैना से क्रिकेटरों ने भी हरलीन के शानदार फील्डिंग की जमकर तारीफ की.

इंग्लैंड महिला टीम (प्लेइंग इलेवन)

टैमी ब्यूमोंट, डेनिएल व्याट, नताली साइवर, हीथर नाइट (कप्तान), एमी एलेन जोन्स (विकेट कीपर), सोफिया डंकले, कैथरीन ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन, सारा ग्लेन, मैडी विलियर्स और फ्रेया डेविस.

भारतीय महिला टीम (प्लेइंग इलेवन)

शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेट कीपर), स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव और पूनम यादव.

इंग्लैंड ने टॉस जीता, भारत की पहले बल्लेबाजी

इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने भारतीय महिला टीम के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में रविवार को यहां टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. तीन मैचों की शृंखला में 1-0 की बढ़त लेने वाली इंग्लैंड महिला टीम ने इस मैच के लिए अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया. भारतीय टीम ने भी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है.

वर्षाबाधित पहले टी20 में इंग्लैंड ने भारत को 18 रन से हराया

हरफनमौला नैट स्किवेर के रिकॉर्ड अर्धशतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने वर्षाबाधित पहले टी20 मैच में भारत को डीएलएस प्रणाली के आधार पर 18 रन से हराया था.

भारत की इसी टीम से चुनी जाएंगी प्लेइंग इलेवन

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव, जेमिमा रोड्रिग्स, तानिया भाटिया, एकता बिष्ट, पूजा वस्त्राकर, सिमरन बहादुर और इंद्राणी रॉय

इंग्लैंड की इसी टीम से चुनी जाएंगी प्लेइंग 11

इंग्लैंड महिला टीम हीदर नाइट (कप्तान), एमी एलेन जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, डेनिएल व्याट, नताली साइवर, सोफिया डंकले, कैथरीन ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन, सारा ग्लेन, मैडी विलियर्स, फ्रेया डेविस, अन्या श्रुबसोल, नताशा फ़ारंट और फ़्रैन विल्सन

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला अब से कुछ देर बाद

भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच अब से कुछ देर बाद तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. पहला मुकाबला इंग्लैंड की टीम ने भारत से 18 रनों से जीता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें