-
वर्ल्ड कप 2011 में हार के बाद डुप्लेसिस को और उनकी पत्नी को मिली थी जान से मारने की धमकी
-
वर्ल्ड कप 2011 के तीसरे क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 49 रन से हराया था
-
डुप्लेसिस ने उस मैच में 36 रन बनाया था
क्रिकेट के खेल को दुनियाभर में अलग धर्म के रूप में माने जाने लगा है. हार जीत पर उसी तरह की प्रतिक्रिया भी देखने को मिलती है. दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी फाफ डुप्लेसिस ने वर्ल्ड कप 2011 के समय उनके साथ हुई घटना को याद करते हुए बड़ा खुलासा किया है.
डुप्लेसिस ने बताया कि वर्ल्ड कप 2011 में न्यूजीलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका को मिली हार के बाद उन्हें और उनकी पत्नी को जान से मार देने की धमकी मिली थी. मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गये क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 49 रन से हाकर वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा था.
ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के साथ बातचीत में डुप्लेसिस ने बताया कि मैच के बाद उन्हें और उनकी पत्नी को जान से मारने की धमकी मिली थी. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर उनकी धज्जियां उड़ा दी गई थीं. डुप्सिस ने बताया, काफी आपत्तिजनक चीजें कही गई जिन्हें मैं दोहरा नहीं सकता.
वर्ल्ड कप 2011 के तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 221 रन बनाया था. लेकिन बाद में रन बा पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 43 ओवर और दो गेंदों में केवल 172 रन ढेर हो गयी. उस मैच में डुप्लेसिस ने 43 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन बनाये थे.
Posted By – Arbind Kumar Mishra