25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट कोहली के फॉर्म पर पूर्व पाक स्पिनर का आया बड़ा बयान, कहा- टीम ने भरोसा किया तो प्रदर्शन करना होगा

विराट कोहली के फॉर्म पर पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि अगर टीम ने उनपर भरोसा किया है तो उन्हें प्रदर्शन करना होगा. उन्हें एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करना होगा तभी वर्ल्ड कप टी-20 टीम में उनको आसानी से जगह मिलेगी.

पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया का मानना ​​है कि अगर विराट कोहली को टी-20 विश्व कप टीम का हिस्सा बनना है तो उन्हें आगामी एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. कोहली पिछले एक दशक के सबसे लगातार खिलाड़ियों में से एक रहे हैं, हाल ही में उनके फॉर्म में गिरावट ने भारतीय टीम में उनकी जगह पर संदेह पैदा कर दिया है. कनेरिया ने कहा कि कोहली को कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का पूरा समर्थन है और इस स्टार बल्लेबाज को प्रबंधन द्वारा दिखाये गये भरोसे को चुकाना होगा.

दानिश कनेरिया ने कही यह बात

कनेरिया ने अपने YouTube चैनल पर अपलोड किये गये एक वीडियो में कहा कि अगर विराट कोहली लौटते हैं, तो हर कोई उनसे धमाकेदार वापसी की उम्मीद कर रहा है. अगर कोहली टी-20 विश्व कप के लिए विचार किया जाना चाहते हैं, तो उन्हें अपने हुक शॉट या किसी भी शॉट से प्रदर्शन करना होगा. अगर ऐसा नहीं होता है कि टीम के लिए फिर उन्हें चुनना मुश्किल हो सकता है.

Also Read: विराट कोहली बेहतरीन खिलाड़ी हैं, खराब फॉर्म से बाहर निकलने में सक्षम: महेला जयवर्धने
कोहली को रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ का समर्थन

उन्होंने कहा, इसमें कोई शक नहीं कि उनके पास रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ का समर्थन है, लेकिन उन्हें प्रदर्शन करना होगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान चाहेगा कि उनका दुबला-पतला पैच उनके अपने भले के लिए जारी रहे. कनेरिया ने कहा, पाकिस्तान उम्मीद करेगा कि कोहली की फॉर्म में गिरावट जारी रहेगी क्योंकि अगर उन्हें अपना मोजो वापस मिल जाता है तो वह उनके लिए खतरनाक होगा. एशिया कप में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से ही है.

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 28 अगस्त

कोहली का बल्ले से खराब प्रदर्शन हाल के दिनों में चर्चा का एक गर्म विषय बन गया है. भारत के स्टार बल्लेबाज ने नवंबर 2019 से शतक नहीं बनाया है और हाल के महीनों में उन्होंने प्रभावशाली पारियां खेलने के लिए संघर्ष किया है. भारत 28 अगस्त को दुबई में एशिया कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगा, तो सभी की निगाहें विराट कोहली के प्रदर्शन पर होगी.

Also Read: Virat Kohli: विराट कोहली के नाम हैं कई विश्व रिकॉर्ड्स, यहां देखें कब-कब खेली शानदार पारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें