23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘ट्रेजडी किंग’ के निधन से पाक क्रिकेटर्स की भी आंखें हुई नम, अफरीदी ने सायरा बानो के लिए लिखा इमोश्नल पोस्ट

Dilip kumar News, Former Pakistan captain Shahid Afridi : खेल जगत से भी जुड़े कई हस्तियों ने भी 'ट्रेजडी किंग' के निधन पर शोक जताया है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने दिलिप कुमार को श्राद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया.

Dilip kumar News: मशहूर फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार का 98 साल की उम्र में निधन हो गया है. बुधवार की सुबह 7.30 बजे हिंदुजा अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर से बॉलीवुड (Bollywood) से लेकर खेल जगत तक हर जगह शोक की लहर फैल गयी. दिलीप कुमार की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग थी और उनके निधन के बाद न केवल भारत से बल्कि पाकिस्तान से भी उनके लिए शुभकामनाएं दी गईं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने ट्विटर पर दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दी.

https://twitter.com/SAfridiOfficial/status/1412627136821800960

खेल जगत से भी जुड़े कई हस्तियों ने भी ‘ट्रेजडी किंग’ के निधन पर शोक जताया है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने दिलिप कुमार को श्राद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया कि वास्तव में हम अल्लाह के हैं और अल्लाह के लिए हम लौटेंगे. केपीके से मुंबई और दुनिया भर में यूसुफ खान साहब के प्रशंसकों के लिए एक बड़ी क्षति. वह हमारे दिलों में रहते हैं. सायरा बानो साहिबा के प्रति गहरी संवेदना. बता दें कि दिलिप कुमार का असली नाम सूसुफ खान था और उनका जन्म पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था.


Also Read: दिलीप कुमार ने बनाया था टीम इंडिया के इस क्रिकेटर का करियर, एक्टर ने खेल देख कहा था- ‘तेरे में दम है’

वहीं भारतीय खेल जगत ने भी दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दी. सहवाग ने ट्वीट दिलीप कुमार के परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना. आदमी ने कहा, तकदीरें बदल जाती हैं, जमाना बदल जाता है, मुल्कों की तारिख बदल जाती है, शहंशाह बदल जाते हैं, मगर इस बदली हुई दुनिया में यहां जाने दिया है. वो इंसान नहीं बदला. धवन ने लिखा, दिलीप साहब के निधन से गहरा दुख हुआ। एक प्रतिभाशाली अभिनेता जिन्होंने भारतीय सिनेमा में इतना बड़ा प्रभाव डाला। आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा.

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने लिखा कि यह जानकर वास्तव में दुख हुआ कि दिलीप कुमार साहब नहीं रहे. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. वह फिल्म उद्योग के महानतम प्रतीकों में से एक थे और वह अपने काम दिलीप कुमार के माध्यम से हमेशा जीवित रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें