6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंग्लैंड दौरे से लेकर आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप तक, यहां देखें टीम इंडिया का 2022 का पूरा शेड्यूल

2021 का सुखद अंत करने के बाद टीम इंडिया को 2022 में कई बड़े आयोजनों में हिस्सा लेना है. आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप और एशिया कप सबसे बड़े आयोजन हैं. भारतीय टीम विदेशों में भी कई मैच खेलेगी और घरेलु सीरीज आईपीएल की भी धूम मचेगी.

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आगे का साल एक्शन से भरपूर है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप 2022 का सबसे बड़ा असाइनमेंट है. टीम इंडिया साल की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के साथ जोहान्सबर्ग के वांडरर्स में (3 जनवरी से 7 जनवरी तक) करेगी. इसके बाद 11 से 15 जनवरी तक केपटाउन में सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट होगा.

वेस्टइंडीज और श्रीलंका की मेजबानी करने से पहले भारत एकदिवसीय मैचों में दक्षिण अफ्रीका से भी भिड़ेगा. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय सीजन आईपीएल 2022 सीजन के लिए ब्रेक लेगा, जिसमें लखनऊ और अहमदाबाद की दो नयी टीमें शामिल होंगी. भारत की टीम बाद में इंग्लैंड का दौरा करेगी और टी-20 वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप भी खेलेगी.

Also Read: विराट कोहली की लाडली वामिका ने पहली बार कहा ‘मम्मा’, इमोशनल हुई अनुष्का, आप भी देखें ये क्यूट VIDEO
दक्षिण अफ्रीका का दौरा:

दूसरा टेस्ट – 3-7 जनवरी, जोहान्सबर्ग

तीसरा टेस्ट – 11-15 जनवरी, केप टाउन

पहला वनडे – 19 जनवरी, पारली

दूसरा वनडे – 21 जनवरी, पारली

तीसरा वनडे – 23 जनवरी, केप टाउन

घरेलू सीरीज बनाम वेस्टइंडीज

पहला वनडे – 6 फरवरी, अहमदाबाद

दूसरा वनडे – 9 फरवरी, जयपुर

तीसरा वनडे – 12 फरवरी, कोलकाता

पहला टी20 मैच – 15 फरवरी, कटक

दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय – 18 फरवरी, विजाग

तीसरा टी20: 20 फरवरी, त्रिवेंद्रम

घरेलू सीरीज बनाम श्रीलंका

पहला टेस्ट – 25 फरवरी से 1 मार्च, बेंगलुरु

दूसरा टेस्ट – मार्च 5-9, मोहाली

पहला टी20 मैच: 13 मार्च, मोहाली

दूसरा टी20 मैच: 15 मार्च, धर्मशाला

तीसरा टी20: 18 मार्च, लखनऊ

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 सीज़न के कारण अप्रैल-मई (अस्थायी रूप से) में अंतर्राष्ट्रीय ब्रेक.

घरेलू सीरीज बनाम दक्षिण अफ्रीका

पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय – 9 जून, चेन्नई

दूसरा टी20 मैच – 12 जून, बेंगलुरु

तीसरा टी20 मैच: 14 जून, नागपुर

चौथा टी20: 17 जून, राजकोट

5वां टी20: 19 जून, दिल्ली

इंग्लैंड का दौरा

एक टेस्ट – 1 से 5 जुलाई, मैनचेस्टर. यह मैच पिछले साल मैनचेस्टर में 5वें टेस्ट के रूप में खेला जायेगा, जिसे भारतीय शिविर में कोरोना के प्रकोप के कारण स्थगित कर दिया गया था.

पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय – 7 जुलाई, साउथेम्प्टन

दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय – 9 जुलाई, बर्मिंघम

तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय – 10 जुलाई, नॉटिंघम

पहला वनडे – 12 जुलाई, लंदन

दूसरा वनडे – 14 जुलाई, लंदन

तीसरा वनडे – 17 जुलाई, मैनचेस्टर

वेस्टइंडीज का दौरा

तारीखों की घोषणा होनी बाकी है

एशिया कप

तारीखों की घोषणा होनी बाकी है.

टी20 वर्ल्ड कप.

16 अक्टूबर से 13 नवंबर.

बांग्लादेश का दौरा

तारीखों की घोषणा होनी बाकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें