टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि सिर्फ लोकेश राहुल की आलोचना करना थोड़ा अनुचित होगा क्योंकि क्योंकि प्रत्येक खिलाड़ी अपने करियर में बुरे दौर से गुजरता है. पिछली 10 टेस्ट पारियों में राहुल का औसत सिर्फ 12.5 रहा है और इस दौरान वह एक बार भी 25 रन के आंकड़े को नहीं छू पाये हैं. पिछली 10 पारियों में उन्होंने 08, 10, 12, 22, 23, 10, 02, 20, 17 और 01 रन बनाये हैं, जिससे अंतिम एकादश में उनकी जगह पर सवाल उठाने लगे हैं.
शुभमन गिल को अंतिम एकादश में शामिल किये जाने की मांग हो रही है. गंभीर ने लखनऊ सुपर जाइंट्स द्वारा आयोजित आईपीएल सत्र पूर्व शिविर के दौरान पीटीआई से कहा कि लोकेश राहुल को भारतीय टीम से बाहर नहीं किया जाना चाहिए. किसी एक खिलाड़ी को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए. सभी बुरे दौर से गुजरते हैं. किसी को भी, किसी क्रिकेट विशेषज्ञ या किसी को भी उसे यह नहीं कहना चाहिए कि वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा और टीम से बाहर कर दिया जायेगा.
Also Read: केएल राहुल पर वेंकटेश प्रसाद ने बोला हमला, ट्विटर पर शेयर किये आंकड़े और कह दी बड़ी बात
गंभीर लखनऊ की टीम के मार्गदर्शक और राहुल इसी टीम के कप्तान हैं. गंभीर ने भारत के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का उदाहरण दिया कि कैसे पूर्ववर्ती टीम प्रबंधन ने उनका समर्थन किया जिससे कि वह टेस्ट क्रिकेट में सफल हो सकें. रोहित ने जब पारी का आगाज शुरू किया तो पारंपरिक प्रारूप में उन्हें सफलता मिलने लगी. उन्होंने कहा कि आपको ऐसे खिलाड़ियों का समर्थन करना होता है जिसमें प्रतिभा है. रोहित शर्मा को देखिए. वह भी खराब दौर से गुजरा. देखिए जिस तरह उसने अपना करियर शुरू किया. उसने देर से सफलता हासिल की.
गंभीर ने कहा कि रोहित के पहले के प्रदर्शन की तुलना अब के प्रदर्शन से कीजिए. सभी उसकी प्रतिभा को देख सकते थे और उसका समर्थन किया. अब नतीजा देखिए. वह शानदार प्रदर्शन कर रहा है. राहुल भी ऐसा ही कर सकता है. गंभीर का मानना है कि अगर टीम आसानी से मैच जीत रही है तो फिर विजयी संयोजन से छेड़छाड़ करने और किसी एक खिलाड़ी को निशाना बनाने का कोई मतलब नहीं है.
गंभीर ने कहा कि भारत 2-0 से आगे है और 0-2 से पीछे नहीं है. इसलिए किसी को बाहर मत कीजिए और टीम के प्रदर्शन की सराहना कीजिए. गंभीर ने कहा कि मुझे लगता है कि भारतीय टीम प्रबंधन लोकेश राहुल का समर्थन करके सही कर रहा है. वह शानदार खिलाड़ी है. उसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रन बनाये हैं.