WTC Final, India vs Australia: भारतीय फैंस और टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. दरअसल, भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच चुकी है. अब द ओवल में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी भिड़ंत होगी. टीम इंडिया को यह फायदा श्रीलंका को न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद हुई है. आपको बता दें रोहित शर्मा की कप्तानी में यह पहली बार होगा जब भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और अंतिम मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है. हालांकि इन दो टीमों के बीच यह रोमांचक जंग अभी नहीं थमेगी. अब वर्ल्ड की यह दो बेस्ट टीमें टेस्ट के सबसे बड़े खिताब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 7 जून को ओवल में एक दूसरे का सामना करेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने पिछले कुछ सालों में टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी दोनों टीमों के बीच काफी कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है.
आपको बता दें कि यह लगातार दूसरी बार है जब टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी. इससे पहले टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण 2019-21 के भी फाइनल में पहुंची थी. हालांकि भारतीय टीम पहली बार खिताब जीतने से चूक गई थी. टीम इंडिया को पहले संस्करण में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. उस वक्त भारतीय टीम की कप्तान विराट कोहली थी. वहीं इस बार भारतीय टीम रोहित शर्मा के कप्तानी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है. गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून को द ओवल में खेला जाएगा.