सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर आज अपना 92वां (जन्म 28 सितंबर, 1929 इंदौर) जन्मदिन मना रही है. एक समय में मुश्किल में पड़े BCCI की मदद लता जी ने की थी.
कपिल देव की कप्तानी में टीम ने पहली बार क्रिकेट का विश्व कप जीता था. तब बीसीसीआइ की माली हालत खस्ता थी. उसके पास खिलाड़ियों को इनाम की रकम देने के लिए भी पैसे नहीं थे.
यहां तक कि वह जीत कर लौटी टीम के सदस्यों को डिनर तक नहीं करा पा रहा था. उस वक्त एनकेपी साल्वे बीसीसीआइ के अध्यक्ष हुआ करते थे.
BCCI | twitter
तब राजसिंह डूंगरपुर ने सुझाया, क्यों न खिलाड़ियों की मदद के लिए लता मंगेशकर से चैरिटी शो करने के लिए कहा जाए? क्रिकेट की फैन लता मंगेशकर ने यह प्रस्ताव फौरन कबूल कर लिया.
17 अगस्त, 1983 दिल्ली के इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में लता मंगेशकर का शो हुआ. उन्हें देखने और सुनने के लिए जम कर टिकट बिके. कार्यक्रम काफी कामयाब रहा.
Lata Mangeshkar | twitter
BCCI के पास खूब पैसे आये, मगर लता जी ने उस कार्यक्रम के लिए कोई पैसा नहीं लिया. बीसीसीआइ ने इसे बुरे दिनों में लता मंगेशकर का एहसान माना.
तब से आज तक, भारत में कहीं भी कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच हो रहा हो, बीसीसीआइ लता मंगेशकर के लिए एक सीट हमेशा रिजर्व रखता है, चाहे वह मैच देखने जाएं या नहीं आएं.