17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Harbhajan Singh Retirement: जब मैच में हरभजन से लड़ाई के बाद उनके होटल के कमरे में पहुंच गए शोएब अख्तर

Harbhajan Singh Retirement : हरभजन सिंह ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. वहीं एक बार शोएब अख्तर लड़ाई करने के लिए हरभजन के रुम तक पहुंच गये थें.

Harbhajan Singh Retirement : भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. इस बात की जानकारी खुद हरभजन सिंह ने ट्वीट कर दी. हरभजन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि सभी अच्छी चीजें खत्म हो जाती हैं और आज जब मैं उस खेल से विदा लेता हूं जिसने मुझे जीवन में सब कुछ दिया है. बता दें कि भज्जी ने साल 1998 में अपना डेब्यू किया था. अपने 23 साल के करियर में हरभजन सिंह ने कई यादगार प्रदर्शन किया और टीम इंडिया के जीत में अहम भूमिका निभायी. हरभजन सिंह अपने शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के अलावा अपने गुस्से के लिए जाने गए.


जब श्रीसंत को करना पड़ा हरभजन के गुस्से को सामना

हरभजन सिंह के गुस्से का सामना टीम इंडिया के पूर्व तेजगेंदबाज श्रीसंत (Sreesanth) को भी करना पड़ा था. बता दें कि 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के एक मैच के दौरान भज्जी ने तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था. जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ इसकी खूब चर्चा हुई. यह घटना आईपीएल 2008 में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब (वर्तमान में पंजाब किंग्स) के बीच एक मैच में हुई थी. हालांकि बाद में हरभजन ने किंग्स इलेवन पंजाब के ड्रेसिंग रूम में जाकर उन्हें माफी मांग ली थी. वहीं हाल ही में श्रीसंत ने भज्जी के साथ फोटो शेयर कर अपनी दोस्ती का इजहार किया था.

Also Read: Neeraj Chopra B’day: नीरज पर हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक की इन अभिनेत्रियों का आया दिल, ऐसे किया प्यार का इजहार
जब भज्जी से लड़ाई करने उनके रुम पहुंच शोएब अख्तर

वहीं एशिया कप 2010 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए एक मैच में भी हरभजन ने अपना रौद्र रूप दिखाया था. बता दें कि श्रीलंकार में खेला जा रहा वह मैच रोमांच की हद तक पहुंच गया था, टीम इंडिया को दो गेंद पर तीन रन की जरूरत थी और हरभजन सिंह ने छक्का लगाकर टीम इंडिया शानदार जीत दिलायी थी. भज्जी ने छक्का लगाने के बाद दोनों बाहें फैलाई और जोर से चिल्लाए थे. इसी मैच में भज्जी और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के बीच कहासुनी हो गई थी. वहीं हाल में इस किस्से को लेकर एक अहम खुलासा खुद शोएब अख्तर ने किया था.

शोएब अख्तर ने बताया कि उस मैच के बाद वो हरभजन सिंह के कमरे में भी उनसे लड़ने पहुंच गए थे. शोएब ने बताया कि वो मेरे पंजाबी भाई हैं और फिर भी उन्होंने हमारे साथ बुरा व्यवहार किया? मैंने सोचा था कि होटल रूम में जाकर मैं उनसे लड़ाई करूंगा. उन्हें पता था कि शोएब आ रहा है, लेकिन मुझे वो मिले ही नहीं. मैं फिर शांत हुआ और अगले दिन उन्होंने मुझसे माफी भी मांगी.’ आपको बता दें कि हरभजन सिंह ने महज 17 साल की उम्र में हरभजन सिंह ने अपने क्रिकेट की शुरुआत की थी. हरभजन सिंह ने साल 1998 में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मुकाबले के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें