23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरभजन सिंह का चेन्नई सुपर किंग्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म, ट्‌वीट कर कही ये बात …

Harbhajan Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने आज ट्‌वीट कर यह जानकारी दी कि उनका आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है.

Harbhajan Turbanator : भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने आज ट्‌वीट कर यह जानकारी दी कि उनका आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है.

हरभजन सिंह ने लिखा है- चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना शानदार अनुभव था. कई अनमोल यादें इस टीम से जुड़ी हैं. कई शानदार मैच खेले.

हरभजन सिंह ने ट्‌वीट किया है कि उनका इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ अनुबंध समाप्त हो गया है जिसके साथ उन्होंने ‘शानदार’ दो साल बिताये. इस 40 वर्षीय खिलाड़ी ने अगले महीने की आईपीएल नीलामी और आगामी सत्र के लिए बरकरार रखे जाने वाले खिलाड़ियों की सूची घोषित किये जाने से पूर्व यह खुलासा किया.

हरभजन ने ट्वीट किया, मेरा चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ अनुबंध समाप्त हो गया है. इस टीम के लिए खेलना शानदार अनुभव रहा. कई सुखद यादें जुड़ी और कुछ अच्छे दोस्त बने जिन्हें मैं आने वाले वर्षों में भी याद रखूंगा. इन दो शानदार वर्षों के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स के प्रबंधन, सहयोगी स्टाफ और प्रशंसकों का आभार.

हरभजन चेन्नई की उस टीम का हिस्सा थे जिसने 2018 में दो साल के निलंबन के बाद वापसी करने पर खिताब जीता था. हरभजन और सुरेश रैना चेन्नई के उन दो खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में पिछले साल खेले गये आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया था.

Also Read: जानें कौन हैं विनय रेड्डी जो लिखेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का पहला भाषण

हरभजन चेन्नई की उस टीम का हिस्सा थे जिसने 2018 में दो साल के निलंबन के बाद वापसी करने पर खिताब जीता था. हरभजन और सुरेश रैना चेन्नई के उन दो खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में पिछले साल खेले गये आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया था.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें