20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार्दिक पांड्‌या ने प्रेगनेंट गर्लफ्रेंड से पूछा-रोमांटिक सवाल, तो मिला ये जवाब…

Hardik Pandya asked pregnant girlfriend natasa stankovic a romantic question got this answer : क्रिकेटर हार्दिक पांड्‌या इन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड नताशा का खास ख्याल रख रहे है और उसके साथ ज्यादा समय बीता रहा है. इसका सुबूत देते हुए हार्दिक पांड्‌या ने अपनी और नताशा की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे नताशा से पूछ रहे हैं- बब्स तुम कहां से लाती हो इतनी खूबसूरती और चेहरे पर ऐसी चमक?

क्रिकेटर हार्दिक पांड्‌या इन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड नताशा का खास ख्याल रख रहे है और उसके साथ ज्यादा समय बीता रहा है. इसका सुबूत देते हुए हार्दिक पांड्‌या ने अपनी और नताशा की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे नताशा से पूछ रहे हैं- बब्स तुम कहां से लाती हो इतनी खूबसूरती और चेहरे पर ऐसी चमक?

नताशा ने इसका जवाब देते हुए एक बच्चे का इमोजी शेयर किया है और कहा कि यह तुम्हारे प्यार और केयर के कारण है. दरअसल नताशा अभी प्रेगनेंट हैं और यही वजह है कि हार्दिक पांड्‌या उनका खास रख रहे हैं.

हार्दिक पांड्‌या ने बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टानकोविक से इसी वर्ष सगाई की है और कुछ दिनों पहले हार्दिक ने नताशा के बेबी बंप के साथ दोनों की तसवीर भी शेयर की थी. लॉकडाउन के दौरान हार्दिक नताशा और क्रुणाल पांड्‌या खूब मस्ती कर रहे हैं और साथ समय बीता रहे हैं. हार्दिक पांड्‌या भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर हैं. नताशा मूलत: सर्बिया की रहने वाली हैं, लेकिन फिलहाल वे बॉलीवुड में आइटम नंबर्स कर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें