टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने अपने बारे में बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने वर्ल्ड कप से पहले ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत में बताया कि अगर उनके पास पैसे नहीं होते तो वो किसी पेट्रोल पंप पर काम करते नजर आते.
पांड्या ने कहा, पैसा कमाना और अच्छे पैसे कमाना कितना जरूरी है. उन्होंने आगे कहा कि पैसे कमाने के साथ-साथ पैसों की कद्र करना भी जरूरी है.
उन्होंने बताया कि तब मुंबई इंडियंस ने उन्हें 2018 में 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, तब वो ज्यादा खुश नहीं हुए थे. बल्कि शांत बने रहे.
पांड्या ने कहा, पैसे कमाना जरूरी है, इससे जिंदगी में बदलाव आता है. उन्होंने आगे कहा, इसका उदाहरण मैं हूं. अगर उनके पास पैसे नहीं होते, तो वो आज किसी पेट्रोल पंप पर काम करते नजर आते.
पांड्या ने कहा, मेरी जिंदगी में परिवार का बहुत महत्व है और उनकी प्राथमिकता रहती है कि उनके परिवार वालों को अच्छा जीवन मिले.
मालूम हो हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या ने अपने जिंदगी में बेहद खराब दौर भी देखा है. उनके परिवार की आर्थिक हालात काफी खराब थे.
हार्दिक पांड्या फिलहाल टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए यूएई में हैं. वर्ल्ड कप में उनके प्रदर्शन पर सबकी नजरें जमी हैं. पांड्या चोटिल होने के बाद साथ अपने फॉर्म को लेकर परेशान चल रहे हैं, लेकिन आईपीएल में धमाकेदार पारी खेलकर उन्हें फॉर्म में वापसी के संकेत भी दिये हैं.