14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार्दिक पांड्या बनना चाहते हैं टीम इंडिया के कप्तान, पत्रकार के सवाल का दिया मजेदार जवाब

वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया की कमान सौंपी गयी थी. अब हार्दिक ने कहा कि भविष्य में कप्तान बनकर अच्छा लगेगा. रोहित शर्मा ने भी एक बार कहा था कि टीम में इतने सारे कप्तान हैं कि उनका काम आसान हो जाता है.

भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस का नेतृत्व किया था और उन्हें अपने पहले सीजन में शानदार जीत दिलाई थी. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी-20 आई सीरीज में राष्ट्रीय टीम की कप्तानी भी की थी. कई पूर्व खिलाड़ियों ने कहा है कि उनके पास लंबे समय तक कप्तानी की बड़ी क्षमता है. अब, पांड्या ने कहा है कि अगर वह पूर्णकालिक कप्तान बन जाते हैं तो उन्हें काफी खुशी होगी. कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में हार्दिक ने रविवार को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम टी-20 आई में भी टीम इंडिया का नेतृत्व किया.

आखिरी मुकाबला 88 रनों से जीता भारत

पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 88 रनों से हराकर टी-20 सीरीज को 4-1 के अंतर से अपने नाम कर लिया. मैच के बाद प्रस्तुति में जब हार्दिक से पूर्णकालीक कप्तानी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, हां! क्यों नहीं? अगर मुझे भविष्य में मौका मिलता है, तो मुझे ऐसा करने में खुशी होगी, लेकिन अभी हमारे पास विश्व कप है, और हमारे पास एशिया कप है. हम उस पर ध्यान केंद्रित करने जा रहे हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि एक टीम के रूप में हम क्या कर रहे हैं.

Also Read: हार्दिक पांड्या के रहते शार्दुल ठाकुर को नहीं मिलेगी टीम में जगह, न्यूजीलैंड के पूर्व स्टार का दावा
फिलहाल वर्ल्ड कप पर है नजर

उन्होंने कहा कि हम इस समय केवल उस बड़ी प्रतियोगिता पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं कि हम अपने-अपने स्तर से क्या कर सकते हैं. इससे पहले रोहित शर्मा ने टीम में इतने सारे कप्तान होने की बात कही थी और कहा था कि टीम के पास अब इतने सारे कप्तान हैं. रोहित ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘फॉलो द ब्लूज’ पर कहा था, मुझे लगता है कि उस नेतृत्व का होना बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन जाहिर है, आप जानते हैं कि हम आईपीएल खेलते हैं और यह 10-टीम टूर्नामेंट है. इसलिए, 10 कप्तान होंगे जो किसी न किसी स्तर पर भारतीय टीम का भी हिस्सा होंगे.

रोहित शर्मा ने कही थी यह बात

उन्होंने कहा था कि आप जानते हैं, मुझे लगता है कि यह शानदार है क्योंकि ईमानदारी से मेरा काम बहुत कम है क्योंकि ये लोग सब कुछ अच्छी तरह से समझते हैं. इसलिए, यह सिर्फ इस बारे में है कि अगर कोई सोच रहा है, तो मैं उस विचार का बैकअप कैसे ले सकता हूं. मेरे लिए कप्तान के रूप में जो मेरी भूमिका है और यही मैं करने की कोशिश कर रहा हूं. बता दें कि कई मौकों पर केएल राहुल और ऋषभ पंत भी टीम की कप्तानी कर चुके हैं.

Also Read: IND vs WI: हार्दिक पांड्या ने टी20 में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें