8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला टी20 वर्ल्ड कप से पहले बल्लेबाजों को आजमाना चाहती हैं टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर

एक अक्टूबर से महिला एशिया कप की शुरुआत हो रही है. भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों को आजमाना चाहती हैं. उनका कहना है कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम संयोजन के लिए यह जरूरी है. हमें देखना होगा कि वर्ल्ड कप टीम में किन बल्लेबाजों को मौका दिया जाये.

भारत महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने संकेत दिया है कि शनिवार से यहां शुरू होने वाले महिला एशिया कप में कम अनुभवी खिलाड़ियों को खेलने का अधिक मौका दिया जायेगा, क्योंकि टीम अगले साल की शुरुआत में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी कर रही है. डी हेमलता और किरण नवगिरे को इंग्लैंड में पिछली श्रृंखला में आजमाया गया था लेकिन वे प्रभाव नहीं डाल सके. जेमिमा रोड्रिग्स कलाई की चोट से उबर चुकी हैं जिसके कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला से बाहर हो गयी थीं और उनके शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलने की उम्मीद है.

शेफाली वर्मा पर भी होंगी निगाहें

इंग्लैंड में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा पर भी नजरें रहेंगी. टीम हालांकि एकदिवसीय सीरीज में इंग्लैंड को 3-0 से हराकर बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ टूर्नामेंट में उतरेगी. हरमनप्रीत कौर ने कहा, ‘विश्व कप से पहले बहुत सारे टी20 मैच खेलने हैं. जिन खिलाड़ियों को पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं उन्हें विश्व कप से पहले मैच में खेलने का मौका मिल सकता है. ऐसे कई क्षेत्र हैं जिन पर हम काम कर सकते हैं। हम यह देखने जा रहे हैं कि पहले छह ओवरों में किसी और को मौका मिल सकता है या नहीं और खिलाड़ियों को बीच के ओवरों और डेथ ओवरों में भी आजमाया जा सकता है.’

Also Read: ICC Women’s Ranking: हरमनप्रीत कौर टॉप पांच में, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा को भी मिला फायदा
गेंदबाजी में भी एक सही संयोजन की तलाश

उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजी में भी हमें सही टीम संयोजन के लिए प्रयास करने की जरूरत है. जेमिमा ठीक है, उसने आज नेट में बल्लेबाजी की.’ टी20 विश्व कप अगले साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका में खेला जायेगा. हरमनप्रीत ने फॉर्म में वापसी के लिए 18 वर्षीय शेफाली का भी समर्थन किया. उन्होंने कहा, ‘वह नेट पर काफी अच्छा कर रही है. कभी-कभी आप उस फॉर्म को मैच के दौरान नहीं दोहरा पाते. आपको क्रीज पर कुछ समय बिताने की जरूरत है और मुझे यकीन है कि वह अपनी फॉर्म वापस हासिल कर लेगी. उसके लिए एशिया कप एक शानदार मंच होगा.’

शानदार फॉर्म में हैं हरमनप्रीत कौर

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘हम उसे आत्मविश्वास वापस हासिल करने के लिए पर्याप्त मैच देने की कोशिश करेंगे.’ हरमनप्रीत स्वयं शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने इंग्लैंड में 111 गेंद में नाबाद 143 रन की यादगार पारी खेली. भारतीय कप्तान ने कहा कि वह टीम के नेतृत्वकर्ता के रूप में अतिरिक्त जिम्मेदारी का आनंद ले रही हैं. इंग्लैंड में यादगार श्रृंखला जीत पर उन्होंने कहा कि टीम की दीर्घकालिक योजनाएं आखिरकार नतीजा दे रही हैं.

Also Read: झूलन गोस्वामी के विदाई मैच में अपने आंसू नहीं रोक पायी कप्तान हरमनप्रीत कौर, देखें VIDEO

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें