टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गये मुकाबले ने रिकॉर्ड कायम कर दिया. 24 अक्टूबर को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में जब दोनों टीमें आमने-सामने थीं, तो न केवल दोनों मुल्कों के फैंस मैच का आनंद ले रहे थे, बल्कि पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस की निगाहें उस रोमांचक मुकाबले पर टीकी थीं.
हालांकि यह कोई पहली बार नहीं हो रहा है, जब भी दोनों मुल्कों के बीच मुकाबले हुए हैं, उसमें दर्शकों की संख्या ने नया रिकॉर्ड बनाया है. मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले को रिकॉर्ड 16.7 करोड़ लोगों ने देखा. यह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे अधिक देखा जाने वाला मुकाबला बन गया है.
Also Read: T20 WC: टीम इंडिया के बाहर होने के बाद रांची लौटे एमएस धोनी, मेंटर के रूप में माही का नहीं चला जादू
वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच मुकाबले के बाद ऐसी संभावना जतायी जाने लगी थी कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध में सुधार हो सकती है, लेकिन अब भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मुकाबले को लेकर आईसीसी ने बड़ा बयान दे दिया है.
रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी ने साफ कर दिया है कि यह दोनों देशों के बीच का मामला है और आईसीसी द्विपक्षीय मुकाबले में कोई भी हस्तक्षेप नहीं कर सकता है.
आईसीसी के अंतरिम CEO ज्योफ अलार्डिस ने कहा, भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज में आईसीसी कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता. उन्होंने कहा, जब दोनों टीमें आईसीसी इवेन्ट में आमने-सामने होती हैं, तो काफी मजा आता है, लेकिन दोनों बोर्ड के बीच रिश्ते ऐसे हैं, जिसे आईसीसी किसी भी हाल में प्रभावित नहीं करना चाहेगा.
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते ठीक नहीं रहने के कारण क्रिकेट संबंध भी पूरी तरह से खराब हो चुके हैं. पिछले 8 साल से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय शृंखला नहीं हो पाया है. आखिरी बार दोनों टीमें के बीच 2012-13 में सीरीज खेली गयी थी. 2007 में भारत और पाकिस्तान ने आखिरी बार टेस्ट सीरीज खेली थी. हालांकि आईसीसी टूर्नामेंट में दोनों देशा आमने-सामने होती रही हैं.