21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Harmanpreet Kaur को गुस्सा दिखाना पड़ा महंगा, आईसीसी ने लगाया बड़ा जुर्माना

ICC हरमनप्रीत कौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनपर जुर्माना लगाया है. हरमन पर आईसीसी ने मैच फीस का 75 फीसदी का जुर्माना लगाया है.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में विवादित तरीके से आउट देने पर जमकर गुस्सा जाहिर किया था. हरमनप्रीत इस मुकाबले में गुस्से में आकर स्टंप पर बल्ला मारा था. हरमन यहीं नहीं रूकी उन्होंने मैच के बाद खराब अंपायरिंग को लेकर विवादित बयान भी दिया था. अब हरमन पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनपर जुर्माना लगाया है. हरमन पर आईसीसी ने मैच फीस का 75 फीसदी का जुर्माना लगाया है इसके साथ ही उनके दो अंक भी घटाए गए हैं.

मैच के बाद दिया था विवादित बयान

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे के बाद काफी नाखुश नजर आईं. खराब अंपायरिंग का शिकार हरमनप्रीत ने अपना गुस्सा मैच के बाद प्रेंजेंटेशन सेरेमनी में भी दिखाया. हरमनप्रीत कौर ने कहा कि अगली बार बांग्लादेश आने से पहले टीम यह भी ध्यान रखेगी कि उन्हें इस तरह की अंपायरिंग का भी सामना करना पड़ेगा. अपने बयान से पहले हरमनप्रीत ने मैच के दौरान गलत आउट दिए जाने के बाद अपना बल्ला स्ंटप पर मारा था.

कुछ मैचों से भी किया जा सकता है बैन

हरमनप्रीत कौर के बयान और उनके द्वारा दिखाए गए गुस्से के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने उनपर जुर्माना लगा दिया है. कौर का उनके मैच फीस का 75 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा उनके तीन अंक भी घटा दिए जाएंगे. आईसीसी इसके अलावा हरमनप्रीत कौर पर एक टेस्ट मैच या दो लिमिटेड ओवर्स मुकाबले खेलने पर प्रतिबंध लगा सकता है. हरमनप्रीत पर अगर बैन लगता है तो यह उनके लिए बड़ा दंड होगा.

मैच में दोनों अंपायर्स थे बांग्लादेश के

भारतीय कप्तान ने स्थानीय मैदानी अंपायरों मुहम्मद कमरुज्जमां और तनवीर अहमद की आलोचना करते हुए उनकी अंपायरिंग को दयनीय करार दिया. हरमनप्रीत ने कहा, ‘उन्होंने (बांग्लादेश) वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की, स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी की. वे सिंगल ले रहे थे जो बहुत महत्वपूर्ण थे. बीच में, हमने कुछ रन बनाए लेकिन जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो हमने खेल को बहुत अच्छी तरह से नियंत्रित किया, लेकिन जैसा कि मैंने पहले उल्लेख किया था, कुछ दयनीय अंपायरिंग की गई थी.’ भारतीय कप्तान ने कहा, ‘हम अंपायरों द्वारा दिए गए कुछ फैसलों से वास्तव में निराश हैं.’ भारतीय कप्तान ने नाहिदा अख्तर की गेंद पर 14 रन पर पगबाधा आउट दिए जाने पर हताशा में अपना बल्ला स्टंप पर मारा और अंपायर की ओर इशारा किया.

हरलीन ने खेली थी अर्धशतकीय पारी

भारत के कप्तान ने 108 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 77 रन की पारी खेलने वाली हरलीन देयोल की सराहना की थी. उन्होंने कहा था, ‘आखिरी गेम में वह बहुत आशाजनक लग रही थी, इसलिए हमने उसे स्वतंत्र रूप से बल्लेबाजी करने के लिए प्रोत्साहित किया और उसने मौके का दोनों हाथों से फायदा उठाया. जेमी (जेमिमा) पूरी पारी के दौरान वास्तव में अच्छी थी. उसने अच्छा खेला.’ बांग्लादेश ने पहले मैच में भारत के खिलाफ अपनी पहली वनडे जीत दर्ज की थी. उन्होंने डकवर्थ-लुईस-स्टर्न पद्धति के माध्यम से 40 रनों से जीत हासिल की थी. लेकिन मेहमान टीम ने दूसरे गेम में मेजबान टीम को 108 रनों से हराकर वापसी की.

Also Read: Korea Open: चिराग और सात्विक ने रचा इतिहास, फाइनल में वर्ल्ड नंबर 1 जोड़ी को हराकर जीता खिताब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें