ICC Test Ranking: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले से ठीक एक दिन पहले कप्तान विराट कोहली को टेस्ट रैंकिंग में बड़ा झटका लगा है. आईसीसी की ताजा बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली को एक स्थान का नुकसान हुआ है और पांचवें नंबर से सीधे छठे स्थान पर पहुंच गये हैं.
जबकि भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को एक स्थान का फायदा हुआ है. इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने का फायदा रोहित शर्मा को मिला और छठे स्थान से छलांग लगाकर वो अब पांचवें स्थान पर पहुंच गये हैं.
Other changes in the @MRFWorldwide ICC Men’s Test Player Rankings for the week:
🔹 Rohit Sharma overtakes Virat Kohli
🔹 James Anderson enters top fiveDetails 👉 https://t.co/woGyneJVGk pic.twitter.com/9mFl314BS8
— ICC (@ICC) September 1, 2021
बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में भारत से केवल दो खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी टॉप 10 में नहीं है. आईसीसी की ताजा बल्लेबाजी और ऑलराउंडरों की सूची में टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन का जलवा बरकरार है.
टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में अश्विन 839 अंक लेकर अब भी नंबर दो पर बने हुए हैं. जबकि ऑलराउंडरों की सूची में अश्विन 338 अंक लेकर अब भी चौथे स्थान पर बने हुए हैं. गेंदबाजी सूची में भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह भी टॉप 10 में स्थान बनाने में कामयाब रहे हैं. बुमराह 758 अंक लेकर 10वें स्थान पर पहुंच गये हैं.
ऑलराउंडरों की सूची में रविंद्र जडेजा 343 अंक लेकर तीसरे स्थान पर अब भी बने हुए हैं. बल्लेबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट शानदार प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को पछाड़कर टॉप पर पहुंच गये हैं. जबकि गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के पेट कमिंस 908 अंक लेकर पहले स्थान पर बने हुए हैं.