21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup: आईपीएल खत्म, अब 17 से वर्ल्ड कप की धूम, पहले मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी और ओमान के बीच भिड़ंत

पहले मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी और ओमान के बीच भिड़ंत रविवार को आईसीसी टी20 विश्व कप के क्वालीफाइंग दौर में होगी. सह-मेजबान ओमान अपने घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहेगा.

T20 World Cup: चेन्नई सुपर किंग्स की धमाकेदार जीत के साथ ही आईपीएल 2021 समाप्त हो चुका है. लेकिन आईपीएल खत्म होने के साथ ही 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में टी20 वर्ल्ड कप की धमाकेदार शुरुआत हो रही है.

पहले मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी और ओमान के बीच भिड़ंत रविवार को आईसीसी टी20 विश्व कप के क्वालीफाइंग दौर में होगी. सह-मेजबान ओमान अपने घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहेगा.

Also Read: T20 WC से पहले विराट कोहली ने धोनी का नाम लेकर ऋषभ पंत को दी वॉर्निंग, कहा- मेरे पास कीपर्स और भी हैं

पीएनजी टीम दो बार बेहद करीब से टी20 विश्व के लिए क्वालीफाई करने से चूकने के बाद 2019 में आईसीसी टी20 विश्व कप क्वालीफायर में जगह पक्की करने वाली पहली टीम बनी थी.

Also Read: T20 WC के पहले विराट कोहली का बुरा हाल, कुर्सी पर रस्सी से बंधे नजर आए कप्तान, लोग हुए हैरान

ग्रुप चरण में नीदरलैंड पर पांच विकेट की जीत उनके लिए निर्णायक साबित हुई. टीम हालांकि वे फाइनल हार गयी थी लेकिन कप्तान असद वाला और उनके खिलाड़ी अपने पहले आईसीसी वैश्विक टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहे थे.

पीएनजी की टीम यहां हालांकि काफी मुश्किल परिस्थितियों में पहुंची है. देश इस समय कोरोना के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है, जिसमें कुछ खिलाड़ियों को भी अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा है.

करीब दो साल तक कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलने के बाद टीम लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रही है. टूर्नामेंट से पहले हालांकि टीम को लगातार 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, इसमें आठ एकदिवसीय, दो टी20 अंतरराष्ट्रीय और विश्व कप के दो अभ्यास मैच शामिल है.

टीम को हालांकि उम्मीद होगी की सितंबर की शुरुआत से ओमान में रहने का उन्हें फायदा होगा और परिस्थितियों से सामंजस्य बैठा का टीम क्वालीफाइंग टूर्नामेंट वाली लय हासिल करने में कामयाब रहेगी. तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने वाले कप्तान असद को खुद से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

टीमें:

ओमान: जीशान मकसूद (कप्तान), आकिब इलियास, जतिंदर सिंह, खावर अली, मोहम्मद नदीम, अयान खान, सूरज कुमार, संदीप गौड़, नेस्टर ढांबा, कलीमुल्लाह, बिलाल खान, नसीम खुशी, सुफियान महमूद, फैयाज बट, खुर्रम नवाज खान.

पापुआ न्यू गिनी: असद वाला (कप्तान), चार्ल्स अमिनी, लेगा सियाका, नॉर्मन वनुआ, नोस्यो पोकाना, किपलिंग डोरिगा, टोनी उरा, हिरी हिरी, गौड़ी टोका, सेस बाउ, डेमियन रावू, कबुआ वागी-मोरिया, साइमन अताई, जेसन किला, चाड सोपर, जैक गार्डनर.

मैच भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें