आईसीसी की ताजा टीम रैंकिंग (ICC ODI Team Ranking) में भारत को तगड़ा झटका लगा है. भारत पांचवें स्थान पर पहुंच गया है, जबकि पाकिस्तान ने भारत को पीछे छोड़कर चौथे स्थान पर कब्जा कर लिया है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार जीत का पाकिस्तान को हुआ फायदा
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू श्रृंखला में सूपड़ा साफ करने के बाद पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की सोमवार को जारी नवीनतम एकदिवसीय रैंकिंग में भारत को पीछे छोड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गया. पाकिस्तान ने अबतक 19 मैच खेले हैं, जिसमें 106 रेटिंग प्वाइंट के साथ 2005 प्वाइंट अर्जित किये हैं. जबकि भारत ने 22 मैचों में 105 रेटिंग के साथ 2304 अंक हासिल किये हैं.
Also Read: ICC Player Of The Month: एंजेलो मैथ्यूज और पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने जीता आईसीसी Award
न्यूजीलैंड की टीम टॉप पर
न्यूजीलैंड की टीम 125 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है जबकि इंग्लैंड एक अंक नीचे 124 पर और ऑस्ट्रेलिया 107 पर तीसरे स्थान पर है. वेस्टइंडीज शृंखला से पहले पाकिस्तान की टीम 102 रेटिंग अंक के साथ रैंकिंग में पांचवें स्थान पर थी.
Also Read: ICC Test Ranking: विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन टॉप 10 में बरकरार, जडेजा नंबर वन ऑलराउंडर
भारतीय टीम के पास रैंकिंग सुधारने का मौका
भारत ने हालांकि पिछले कई महीने से कोई एकदिवसीय मैच नहीं खेला है. वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 की जीत के बाद पाकिस्तान के 106 रेटिंग अंक हो गये. भारतीय टीम को अगले महीने आयरलैंड, इंग्लैंड और फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय शृंखला खेलनी है जिससे उसके पास रैंकिंग में सुधार करने का मौका होगा. बल्लेबाजों की रैंकिंग में बाबर आजम शीर्ष पर बने हुए है जबकि गेंदबाजों में यह स्थान शाहीन शाह अफरीदी के पास है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE