World Cup 2023, India vs Pakistan: भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले पाकिस्तान की ओर से ड्रामा देखने को मिल रहा है. बीसीसीआई के पाकिस्तान दौरे से इनकार के बाद पीसीबी भी नाटक कर रहा है. हालांकि, अभी तक वर्ल्ड कप के आधिकारिक शेड्यूल की घोषणा नहीं हुई है. लेकिन बीसीसीआई के द्वारा ड्राफ्ट शेड्यूल में पाकिस्तान को चेन्नई के एम चिंदबरम स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ और बैंगलोर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलना है. मगर पीसीबी इन दोनों मैचों के वेन्यू में बदलाव की मांग कर रहा है.
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल का ऐलान जल्द किया जा सकता है. फिलहाल, बीसीसीआई ने आईसीसी को शेड्यूल ड्राफ्ट भेज दिया है. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से पाकिस्तान के दो मैचों की वेन्यू पर आपत्ति जतायी गई थी. पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैचों के वेन्यू को आपस में बदलने की गुजारिश की गई थी. यानी, पाकिस्तान चाहत है कि वे अफगानिस्तान के खिलाफ मैच बैंगलोर में खेलें और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में, लेकिन ऐसा हो नहीं सका.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ‘भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पाकिस्तान की गुजारिश को नकार दिया है. बीसीसीआई के एक सोर्स ने पीटीआई से इस बात का कंफर्म करते हुए बताया कि वर्ल्ड कप में वेन्यू को लेकर किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है. लिहाजा पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में ही खेलना होगा.
The BCCI source confirms there are unlikely to be any changes in the venues for the World Cup after Pakistan raised concerns for facing Afghanistan on spin friendly Chepauk pitch. (PTI).
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 19, 2023
पाकिस्तान बोर्ड और पूर्व खिलाड़ी भारत पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं. पाकिस्तान के मुताबिक भारत ने जानबूझकर पाकिस्तान के दो मुकाबलों को ऐसी जगह रखा है, जहां उन्हें काफी दिक्कतों से गुजरना पड़ेगा. वर्ल्ड कप के लिए अधिकारिक शेड्यूल का ऐलान आईसीसी द्वारा जल्द किया जा सकता है. आईसीसी ने अभी वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी नहीं किया है. हालांकि, ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा.
Also Read: जावेद मियांदाद ने भारत के खिलाफ उगला जहर, कहा – ‘इंडिया से बेहतर पाकिस्तान…’