13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023: PCB ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से मांगी वर्ल्ड कप के लिए भारत जाने की अनुमति, जानें क्या कहा

ICC ODI World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को पत्र लिखकर 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए अपनी टीम को भारत भेजने की अनुमति मांगी है. पीसीबी ने इस चिट्ठी को गृह और विदेश मंत्रालय के पास भी भेजा है. बोर्ड ने राष्ट्रीय टीम को भारत की यात्रा पर सलाह मांगी है.

PCB wrote letter to Pakistan Prime Minister: अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम हिस्सा लेगी या नहीं, यह जल्द स्पष्ट हो जाएगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) को चिट्ठी लिखकर वर्ल्ड कप के लिए टीम को भारत भेजने की अनुमति मांगी है. बता दें कि आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है. भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है.

PCB ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी ने इस चिट्ठी को गृह और विदेश मंत्रालय के पास भी भेजा है. बोर्ड ने राष्ट्रीय टीम को भारत की यात्रा पर सलाह मांगी है. बोर्ड ने इसके साथ ही पूछा है कि क्या पाकिस्तान के मैचों के पांच स्थलों (वेन्यू) को लेकर सरकार को कोई आपत्ति है. पीसीबी ने क्रिकइंफो से कहा, ‘पिछले मंगलवार को विश्व कप कार्यक्रम की घोषणा के तुरंत बाद हमने अंतर-प्रांतीय समन्वय (आईपीसी) मंत्रालय के माध्यम से अपने संरक्षक, प्रधानमंत्री मुहम्मद शाहबाज शरीफ को पत्र लिखा. हमने इस पत्र को विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय को भी भेजा है. हमने उनसे विश्व कप में भाग लेने की मंजूरी का अनुरोध किया है.’

पाकिस्तान सरकार तय करेगी टीम का वर्ल्ड कप खेलना

उन्होंने आगे कहा, ‘भारत का दौरा करने और हमारे मैचों के स्थल पर खेलने को लेकर मंजूरी देने का निर्णय पाकिस्तान सरकार का विशेषाधिकार है. हमें अपनी सरकार के फैसले पर पूरा भरोसा है और जो भी सलाह दी जाएगी हम उसका पालन करेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘यह पूरी तरह से पाकिस्तान सरकार पर निर्भर है कि वो अगले कदम पर हमें सलाह देने से पहले किस प्रक्रिया का पालन करना चाहती है. इसके लिए आयोजन स्थलों का निरीक्षण करने और आयोजकों के साथ बैठक करने के लिए भारत में एक अग्रिम टीम भेजने की जरूरत हुई तो वो ऐसा करेगी. यह निर्णय पूरी तरह से सरकार का होगा.’ रिपोर्ट के मुताबिक, यह पत्र 26 जून को लिखा गया था.

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का पूरा शेड्यूल

6 अक्टूबर, पाकिस्तान बनाम क्वालिफायर 1, हैदराबाद

12 अक्टूबर, पाकिस्तान बनाम क्वालिफायर 2, हैदराबाद

15 अक्टूबर, भारत बनाम पाकिस्तान, अहमदाबाद

20 अक्टूबर, ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु

23 अक्टूबर, पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान, चेन्नई

27 अक्टूबर, पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, चेन्नई

31 अक्टूबर, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, कोलकाता

4 नवंबर, न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु

12 नवंबर, इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, कोलकाता

Also Read: World Cup 2023 से वेस्टइंडीज के बाहर होने पर इमोशनल हुए गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग ने कही ये बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें