19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC ODI World Cup: वर्ल्ड कप के लिए हो जाइए तैयार, शुरू हो रहे हैं क्वालीफायर मुकाबले, देखें पूरा शेड्यूल

World Cup 2023: इसी साल के अंत में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मुकाबले रविवार 18 जून से जिम्बाब्वे में शुरू होने जा रहे हैं. वर्ल्ड कप के मेन इवेंट में स्थान हासिल करने की उम्मीद में दुनियाभर की 10 टीमें आपस में भिड़ेंगी.

ICC ODI World Cup 2023 Qualifiers: क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अक्टूबर-नवंबर के महीने में भारत में होने वाले इस महाकुंभ का बिगुल बज चुका है. रविवार 18 जून से वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर मुकाबले जिम्बाव्बे में खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप क्वालीफायर में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जबकि सिर्फ दो ही टीमें वर्ल्ड कप मेन राउंड में अपनी जगह पक्की करेगी. यहां जानिए क्वालीफायर राउंड से जुड़ी सभी जानकारी.

18 जून से 09 जुलाई के बीच होगा क्वालिफाइंग राउंड

भारत के अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका ने सीधे 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है. अब बाकी दो स्थानों के लिए 10 दावेदार हैं. इन्हीं 10 टीमों के बीच 18 जून से 09 जुलाई के बीच क्वालिफाइंग राउंड खेला जाएगा. वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए सभी 10 टीमों का ऐलान हो चुका है.

10 टीमों के बीच खेले जाएंगे 34 मैच

2023 वनडे वर्ल्ड कप क्वालीयर में 10 टीमों के बीच कुल 34 मैच खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप के मुख्य इवेंट के लिए आठ टीमों ने सीधे क्वालीफाई किया था. अब बाकी दो स्थानों के लिए क्वालीफायर राउंड में 10 टीमें भिड़ेंगी. इसमें जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज, नीदरलैंड, श्रीलंका, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान, नेपाल, अमेरिका और यूएई की टीमें शामिल हैं. इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-ए में वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड, नेपाल और अमेरिका को रखा गया है. जबकि ग्रुप-बी में श्रीलंका, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान और यूएई को रखा गया है.

ऐसे खेले जाएंगे क्वालीफायर मैच

सबसे पहले दोनों ग्रुप की टीमें अपने-अपने ग्रुप में मौजूद बाकी टीमों से एक-एक मुकाबला खेलेंगी. ग्रुप स्टेज में 27 जून तक, कुल 20 मैच होंगे. इसके बाद दोनों ग्रुप की टॉप-3 टीमें मिलकर सुपर-6 में जगह बनाएंगी. सुपर-6 के मुकाबलों की शुरुआत 29 जून से होगी. सुपर-6 के चरण में सभी टीमें उन टीमों के खिलाफ मैच खेलेंगे, जिनके खिलाफ उन्होंने ग्रुप स्टेज में नहीं खेला था. यहां से टीमें फाइनल के लिए लड़ाई लड़ेंगी. फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करेंगी. दोनों टीमें वर्ल्ड कप में 9वां और 10वां स्थान हासिल करेंगी.

ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर शेड्यूल 

रविवार, 18 जून
जिम्बाब्वे बनाम नेपाल, हरारे स्पोर्ट्स क्लब
वेस्ट इंडीज बनाम यूएसए, ताकाशिंगा क्रिकेट क्लब
सोमवार, 19 जून
श्रीलंका बनाम यूएई, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब
आयरलैंड बनाम ओमान, बुलावायो एथलेटिक क्लब
मंगलवार, 20 जून
जिम्बाब्वे बनाम नीदरलैंड, हरारे स्पोर्ट्स क्लब
नेपाल बनाम यूएसए, ताकाशिंगा क्रिकेट क्लब
बुधवार, 21 जून
आयरलैंड बनाम स्कॉटलैंड, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब
ओमान बनाम यूएई, बुलावायो एथलेटिक क्लब
गुरुवार, 22 जून
वेस्ट इंडीज बनाम नेपाल, हरारे स्पोर्ट्स क्लब
नीदरलैंड बनाम यूएसए, ताकाशिंगा क्रिकेट क्लब
शुक्रवार, 23 जून
श्रीलंका बनाम ओमान, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब
स्कॉटलैंड बनाम यूएई, बुलावायो एथलेटिक क्लब
शनिवार, 24 जून
जिम्बाब्वे बनाम वेस्ट इंडीज, हरारे स्पोर्ट्स क्लब
नीदरलैंड बनाम नेपाल, ताकाशिंगा क्रिकेट क्लब
रविवार, 25 जून
श्रीलंका बनाम आयरलैंड, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब
स्कॉटलैंड बनाम ओमान, बुलावायो एथलेटिक क्लब
सोमवार, 26 जून
जिम्बाब्वे बनाम यूएसए, हरारे स्पोर्ट्स क्लब
वेस्ट इंडीज बनाम नीदरलैंड, ताकाशिंगा क्रिकेट क्लब

मंगलवार, 27 जून
श्रीलंका बनाम स्कॉटलैंड, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब
आयरलैंड बनाम यूएई, बुलावायो एथलेटिक क्लब
गुरुवार, 29 जून
सुपर 6: ए2 बनाम बी2, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब
शुक्रवार, 30 जून
सुपर 6: ए3 बनाम बी1, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब
प्लेऑफ: A5 बनाम B4, ताकाशिंगा क्रिकेट क्लब
शनिवार, 1 जुलाई
सुपर 6: ए1 बनाम बी3, हरारे स्पोर्ट्स क्लब
रविवार, 2 जुलाई
सुपर 6: ए2 बनाम बी1, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब
प्लेऑफ: A4 बनाम B5, ताकाशिंगा क्रिकेट क्लब
सोमवार, 3 जुलाई
सुपर 6: ए3 बनाम बी2, हरारे स्पोर्ट्स क्लब
मंगलवार, 4 जुलाई
सुपर 6: ए2 बनाम बी3, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब
प्लेऑफ: 7वां बनाम 8वां ताकाशिंगा क्रिकेट क्लब

बुधवार, 5 जुलाई
सुपर सिक्स: ए1 बनाम बी2, हरारे स्पोर्ट्स क्लब
गुरुवार, 6 जुलाई
सुपर सिक्स: ए3 बनाम बी3, क्वीन्स स्पोर्ट्स क्लब
प्लेऑफ: 9वां बनाम 10वां ताकाशिंगा क्रिकेट क्लब
शुक्रवार, 07 जुलाई
सुपर सिक्स: ए1 बनाम बी1, हरारे स्पोर्ट्स क्लब
रविवार, 09 जुलाई
फाइनल, हरारे स्पोर्ट्स क्लब

Also Read: Asia Cup 2023: Virat Kohli का दिखा अलग स्वैग, तो रोहित ने दिखाएं अपने तेवर, एशिया कप 2023 का प्रोमो जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें