World Cup 2023 Tickets: भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के टिकटों को लेकर नया अपडेट सामने आया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए टिकट प्लेटफॉर्म का नाम अनाउंस कर दिया है. फैंस बुकमाय शो (BookMyShow) के जरिए वर्ल्ड कप मैचों की टिकट बुक कर सकते हैं. वहीं मास्टरकार्ड यूजर्स के लिए बड़ी खुश खबरी है, क्योंकि उनके पास वर्ल्ड कप 2023 के लिए टिकट बुक करने का एक सुनहरा अवसर है. दरअसल, 24 अगस्त यानी आज से मास्टरकार्ड होल्डर्स के लिए टिकट सेल लाइव होने वाली है. जबकि आम जनता के लिए टिकटों की बिक्री 25 अगस्त से ही शुरू होगी.
BookMyShow से कर सकते हैं टिकट बुक
आईसीसी और बीसीसीआई ने भी आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑफिशियल टिकटिंग पार्टनरशिप के रूप में बुकमायशो पर कन्फर्मेशन दे दिया है. बीसीसीआई के सीईओ (अंतरिम) हेमांग अमीन ने कहा, ‘जैसे-जैसे हम बहुप्रतीक्षित विश्व कप 2023 के करीब पहुंच रहे हैं, हम टिकटिंग प्लेटफॉर्म के रूप में बुकमाय शो का अनावरण करते हुए रोमांचित हैं. अटूट विश्वास के साथ, हम एक सहज टिकटिंग अनुभव की आशा करते हैं. हमारी प्रतिबद्धता कुशल पहुंच नियंत्रण तंत्र और व्यापक समर्थन तैनात करने तक फैली हुई है. यह सुनिश्चित करेगा कि प्रत्येक उत्साही को स्टेडियम स्टैंड से लाइव-एक्शन तमाशा का आनंद लेने का मौका मिले.’
मास्टरकार्ड यूजर्स को विश्व कप खेलों के टिकट बुक करने के लिए 24 अगस्त को 24 घंटे की विंडो मिलेगी. इस सुनहरे अवसर के साथ, मास्टरकार्ड उपयोगकर्ता किसी अन्य से पहले विशेष व्यावहारिक टिकट प्राप्त कर सकते हैं.
आईसीसी के हेड ऑफ इवेंट्स क्रिस टेटली ने कहा, ‘आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को लुभाने के लिए तैयार है. यह विश्व के कोने-कोने से फैंस को आकर्षित करेगा. हमें खुशी है कि टिकट बिक्री शुरू हो रही है और इन्हें आधिकारिक टिकटिंग साइट के माध्यम से खरीदा जा सकता है. सभी के लिए उपयुक्त कीमतों के साथ, हम फैंस को अपने टिकट प्राप्त करने और अब तक के सबसे बड़े क्रिकेट विश्व कप का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.’
MasterCard युजर्स के लिए शुरू होने जा रही है टिकटों की सेल
24 अगस्त से मास्टरकार्ड होल्डर्स के लिए टिकट सेल लाइव होने वाली है. वहीं 25 अगस्त से सभी यूजर्स टिकट बुक कर पाएंगे. इस तरह मास्टरकार्ड युजर्स दूसरों से पहले खास टिकट प्राप्त कर सकते हैं. अगस्त 24 को शाम 6 बजे के बाद मास्टरकार्ड प्री सेल शुरू होगी. इस सेल में सभी नॉन इंडिया इवेंट मैच और वार्म अप गेम्स के टिकट मास्टरकार्ड होल्डर्स खरीद पाएंगे. 29 अगस्त को शाम 6 बजे के बाद MasterCard pre sale में आप भारत के सभी मैच और वार्म अप गेम्स के टिकट खरीद पाएंगे. वहीं सितंबर 14 को शाम 6 बजे के बाद सेमी फाइनल्स और फाइनल की मास्टरकार्ड प्री सेल शुरू होगी.
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले से होगी. इस मेगा क्लैश से पहले 29 सितंबर से कुछ अभ्यास मैच भी खेले जाएंगे. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. भारत के मैचों के लिए टिकट बुकिंग 31 अगस्त से शुरू होगी.
मास्टरकार्ड यूजर्स के लिए वर्ल्ड कप 2023 टिकट सेल
24 अगस्त शाम 6 बजे IST से: मास्टरकार्ड प्री-सेल – वार्म-अप गेम्स को छोड़कर सभी गैर-भारत इवेंट मैच
29 अगस्त शाम 6 बजे IST से: मास्टरकार्ड प्री-सेल – अभ्यास खेलों को छोड़कर, सभी भारतीय मैच
14 सितंबर शाम 6 बजे IST से: मास्टरकार्ड प्री-सेल – सेमीफाइनल और फाइनल
वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल
5 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड – अहमदाबाद
6 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड – हैदराबाद
7 अक्टूबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान – धर्मशाला
7 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका – दिल्ली
8 अक्टूबर – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – चेन्नई
9 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड – हैदराबाद
10 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश – धर्मशाला
10 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम श्रीलंका – हैदराबाद
11 अक्टूबर – भारत बनाम अफगानिस्तान – दिल्ली
12 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका – लखनऊ
13 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश – चेन्नई
14 अक्टूबर – भारत बनाम पाकिस्तान – अहमदाबाद
15 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान – दिल्ली
16 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका – लखनऊ
17 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड – धर्मशाला
18 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान – चेन्नई
19 अक्टूबर – भारत बनाम बांग्लादेश – पुणे
20 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान – बेंगलुरु
21 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – मुंबई
21 अक्टूबर – नीदरलैंड बनाम श्रीलंका – लखनऊ
22 अक्टूबर – भारत बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला
23 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान – चेन्नई
24 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश – मुंबई
25 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड – दिल्ली
26 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम श्रीलंका – बेंगलुरु
27 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका – चेन्नई
28 अक्टूबर – नीदरलैंड बनाम बांग्लादेश – कोलकाता
28 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला
29 अक्टूबर – भारत बनाम इंग्लैंड – लखनऊ
30 अक्टूबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका – पुणे
31 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश – कोलकाता
1 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – पुणे
2 नवंबर – भारत बनाम श्रीलंका – मुंबई
3 नवंबर – नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान – लखनऊ
4 नवंबर – इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया – अहमदाबाद
4 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान – बेंगलुरु
5 नवंबर – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – कोलकाता
6 नवंबर – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका – दिल्ली
7 नवंबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान – मुंबई
8 नवंबर – इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड – पुणे
9 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका – बेंगलुरु
10 नवंबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान – अहमदाबाद
11 नवंबर – इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान – कोलकाता
11 नवंबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश – पुणे
12 नवंबर – भारत बनाम नीदरलैंड – बेंगलुरु
15 नवंबर – सेमी फाइनल 1 – मुंबई
16 नवंबर – सेमी फाइनल 2 – कोलकाता
19 नवंबर – फाइनल – अहमदाबाद