14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC T20 Ranking: सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर पहुंचे, नंबर वन पर अब भी बाबर आजम का कब्जा

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी-20 रैंकिंग में नंबर दो पर पहुंच गये हैं. पहले नंबर पर अब भी पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं. सूर्यकुमार यादव को तीन पायदान का फायदा मिला है. सूर्यकुमार ने मंगलवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ 44 गेंद पर 76 रन की शानदार पारी खेली.

भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ताजा जारी आईसीसी टी-20 रैंकिंग में तीन पायदान की छलांग से दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ मंगलवार को तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 44 गेंद में 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेलने वाले सूर्यकुमार (816) शीर्ष रैंकिंग पर काबिज बाबर आजम (818) से केवल दो रेटिंग अंक पीछे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ इस पारी से उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया था.

सीरीज में अब तक 111 रन बना चुके हैं सूर्यकुमार

उनके अब 816 अंक हैं और पांच मैचों की सीरीज 111 रन बना चुके हैं जिसमें भारत 2-1 से बढ़त बनाये हुए है. वहीं, दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स 16 पायदान के फायदे से 15वें स्थान पर पहुंच गये हैं. जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सभी तीनों मैच में अर्धशतक जड़े थे. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ब्रैंडन किंग (29 पायदान के लाभ से 27वें स्थान पर), इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो (13 पायदान के फायदे से 31वें स्थान पर) और दक्षिण अफ्रीका के रिली रोसोऊ (संयुक्त 37वें स्थान पर) ने भी ऊपर की ओर कदम बढ़ाये.

Also Read: England vs India: सूर्यकुमार यादव ने कर दी बहुत बड़ी गलती, कहा- पूरी रात नहीं सो पाऊंगा
ऋषभ पंत को भी रैंकिंग में मिला फायदा

हेनरिच क्लासेन और भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (66वें स्थान) भी रैंकिंग में ऊपर की ओर बढ़े हैं. इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में आठ विकेट चटकाने वाले दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी को टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में 19 रेटिंग अंक का फायदा मिला, जिससे वह दूसरे स्थान पर पहुंच गये. शम्सी एक पायदान की बढ़त हासिल करने में सफल रहे लेकिन वह शीर्ष रैंकिंग पर काबिज जोश हेजलवुड (792 रेटिंग अंक) से 64 रेटिंग अंक पीछे हैं.

शिखर धवन वनडे रैंकिंग में 12वें नंबर पर

वेस्टइंडीज के स्पिनर अकील हुसैन, इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन, न्यूजीलैंड के स्पिनर मिशेल सैंटनर और ईश सोढ़ी को भी फायदा मिला. वनडे रैंकिंग में भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन एक पायदान के लाभ से 12वें स्थान पर पहुंच गये हैं. भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल (16वें) और शार्दुल ठाकुर (72वें) भी रैंकिंग में ऊपर की ओर बढ़े हैं.

Also Read: ENG vs IND T20: सूर्यकुमार यादव पर रोहित शर्मा का 11 साल पुराना ट्वीट वायरल, जानें क्या कहा था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें