ICC T20 Rankings Shubman Gill: आईसीसी ने टी20 की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. टी20 बल्लेबाजों की नई रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव ने शीर्ष स्थान को बरकरार रखा है. वहीं भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने रिकॉर्ड छलांग लगाई है. वह पहले टॉप 100 की लिस्ट में भी नहीं थे, लेकिन अब वह 30वें नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं हार्दिक पांड्या टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. जबकि अर्शदीप सिंह ने भी 8 पायदान की छलांग लगाई है.
भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं. सूर्या 906 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर काबिज हैं. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में शतक जमाने वाले शुभमन गिल करियर की सर्वोच्च रैंकिंग पर हैं. गिल 168 पायदान की रिकॉर्ड छलांक लगाकर 30वीं रैंकिंग पर पहुंच गए. क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक जमा चुके गिल वनडे में छठे और टेस्ट में 62वें स्थान पर काबिज हैं. वहीं विराट कोहली एक पायदान गिरकर 15वें स्थान पर है जबकि केएल राहुल दो पायदान नीचे 27वें और कप्तान रोहित शर्मा 29वें स्थान पर हैं. ईशान किशन तीन पायदान नीचे खिसककर 48वें स्थान पर हैं.
On the 🆙
Indian stars soar in the @MRFWorldwide ICC Men's T20I Player Rankings after the series victory against New Zealand 💪https://t.co/BnYA0gbrWB
— ICC (@ICC) February 8, 2023
हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर रैंकिंग में मोहम्मद नबी को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं. इससे पहले वह तीसरे स्थान पर थे. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरे टी20 में हार्दिक ने अपने 4 ओवरों में 16 रन देकर 4 विकेट्स लिए थे. इससे पहले उन्होंने मुकाबले में 17 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली थी. 250 रेटिंग पॉइंट्स हार्दिक पांड्या का हाईएस्ट पॉइंट्स है. बांग्लादेश के हरफनमौला शाकिब अल हसन के पहले स्थान पर बने हुए हैं
Also Read: WTC 2023 Final: ‘द ओवल’ में होगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल, ICC ने किया तारीखों का ऐलान
गेंदबाजों में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह 8 पायदान चढ़कर करियर की सर्वश्रेष्ठ 13वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं. भुवनेश्वर कुमार एक पायदान गिरकर 21वें स्थान पर हैं जबकि रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल क्रमश: 29वें और 30वें स्थान पर बने हुए हैं.