ICC T20 World Cup 2021: ऑस्ट्रेलिया ने अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है. यूएई और ओमान में संयुक्त रूप से होने वाले विश्व कप के लिए अपनी टीम घोषित करने वाली ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड के बाद दूसरी टीम बन गई है. टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर से होना है और हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल घोषित किया गया है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने करीब दो महीने पहले ही टीम का ऐलान कर दिया है. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के लिए एरॉन फिंच (Aaron Finch) को टीम की कमान सौंपी गई है.
Our Australian men's squad for the ICC Men’s #T20WorldCup! 🇦🇺
More from Chair of Selectors, George Bailey: https://t.co/CAQZ4BoSH5 pic.twitter.com/aqGDXZu0t9
— Cricket Australia (@CricketAus) August 19, 2021
बता दें फ़िंच जो कि फिलहाल घूटने की सर्जरी के बाद रिकवर कर रहे हैं ने भी टी20 विश्व कप से पहले पूरी तरह से फिट होने की उम्मीद जताई है. कि इस साल IPL की नीलामी में करोड़ो में बिकने वाले पेसर जोड़ी- राइली मेरेडिथ और झाय रिचर्डसन को ऑस्ट्रेलिया टीम में जगह नहीं मिली है. IPL में राइली मेरेडिथ 8 करोड़ और झाय रिचर्डसन 14 करोड़ में बिके थे. रिचर्डसन ने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे में जाने से इंकार कर दिया था. टीम में ग्लैन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और स्टीव स्मिथ की वापसी हुई है.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप की सुपर-12 चरण के ग्रुप-1 में रखा गया है, जहां उसके साथ दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और मौजूदा विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने अभियान की शुरुआत पहले ही दिन 23 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी. वहीं स्टीव स्मिथ को इस साल आईपीएल के शुरुआती मैचों में कोहनी की चोट का सामना करना पड़ा था जिसके बाद से ही वो क्रिकेट के मैदान से दूर हैं.
एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मैथ्यू वेड, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जॉश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ऐश्टन ऐगर, पैट कमिंस, जॉश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, केन रिचर्डसन और एडम जाम्पा.