9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup: न्यूजीलैंड से बदला लेने को बेताब पाकिस्तान! दोनों देशों के बीच तगड़ा होगा मुकाबला

ICC T20 World Cup 2021: आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 के सुपर-12 राउंड में पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपना दूसरा मैच न्यूजीलैंड के साथ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी.

ICC T20 World Cup 2021: चिर प्रतिद्वंद्वी भारत पर पहले मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तानी टीम टी-20 विश्व कप के दूसरे मैच में जब मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगी, तो उसका इरादा बदला चुकता करने का होगा, चूंकि न्यूजीलैंड हाल ही में पाकिस्तान दौरे से ऐन मौके पर पीछे हट गयी थी. पाकिस्तान के कई प्रशंसकों के लिये तो 29 साल बाद विश्व कप में भारत के खिलाफ मिली इस जीत से ही मानों टीम ने खिताब अपने नाम कर लिया, लेकिन बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम कह चुकी है कि यह शुरूआत भर है. यह परिणाम भी सेमीफाइनल की राह तय करेगा.

पाकिस्तान जीता, तो उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना प्रबल हो जायेगी. न्यूजीलैंड जीता, जो पाकिस्तान, भारत और न्यूजीलैंड में सेमीफाइनल की राह आगे के मैचों के परिणाम पर निर्भर हो जायेगा. न्यूजीलैंड की टीम ने इसके पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया था लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड न्यूजीलैंड के इस फैसले से काफी निराश हुई थी. इतना ही नहीं पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी अपनी हताशा जाहिर करते हुए न्यूजीलैंड के फैसले गलत करार दिया था. ऐसे में दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.

Also Read: Afghanistan vs Scotland: अफगानिस्तान ने दर्ज की अबतक की सबसे बड़ी जीत, स्कॉटलैंड के खिलाफ बना डाले कई रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच होगी रोमांचक मुकाबला 

शुरुआती मैच हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें टी-20 विश्व कप के सुपर 12 मैच में मंगलवार को आमने सामने होंगी, तो बल्लेबाजों पर नजरें रहेंगी जिनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. दक्षिण अफ्रीका को पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट से हराया , जबकि वेस्टइंडीज को इंग्लैंड ने छह विकेट से मात दी. दोनों टीमों को खाता खोलने के लिये बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन करना होगा. पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर दोनों टीमें बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही. गत चैंपियन वेस्टइंडीज 55 रन पर ढेर हो गयी, तो दक्षिण अफ्रीका ने 118 रन ही बनाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें